[ad_1]
Last Updated:
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपास बनाए जाएंगे, जिससे 27 सेक्टर और 20 गांवों को लाभ मिलेगा. निर्माण के लिए 99.74 करोड़ और 81.61 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें बगैर खुदाई के डाय…और पढ़ें

यूपी के ठेकेदारों आपको मिलेगा लाखों: इस प्रोजेक्ट के लिए किया गया टेंडर जारी, ऐस
हाइलाइट्स
- ग्रेटर नोएडा में दो नए अंडरपास के लिए टेंडर जारी.
- 18 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं ठेकेदार.
- अंडरपास से 27 सेक्टर और 20 गांव को लाभ मिलेगा.
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्राधिकरण दो नए अंडर पास बनाने जा रहा है. इसको लेकर प्राधिकरण की तरफ से सिविल विभाग के साथ मिलकर टेंडर जारी कर दिया गया है. कंपनी इसके लिए 18 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 19 फरवरी को बीड खोली जाएगी. इन दोनों अंडरपास से 27 सेक्टर और 20 गांव के लोगों को फायदा होगा. इससे पहले एक्सप्रेसवे पर तीन अंडर पास बनाए जा चुके हैं.
इन जगहों पर बनाया जाएगा अंडरपास
पहले अंडरपास एक्सप्रेसवे पर 16.900 किलोमीटर चैनेज पर 800 मीटर की होगी इस निर्माण में करीब 99.74 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. इससे 9 विकसित विकासशील औद्योगिक सेक्टर 151 153 154 155 156 157 158 159 162 और 9 गांव को ज्यादा लाभ मिलेगा.
कहां बनाया जाएगा दूसरा अंडरपास
दूसरा अंडरपास सुल्तानपुर के पास एक्सप्रेसवे पर 6.10 किलोमीटर चैनेज पर सेक्टर 128 129 132 और 108 के बीच बनेगा इसकी लंबाई 731 मीटर की होगी इसके निर्माण में कुल 81.61 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस अंडरपास से सेक्टर 104,105,106,107,108,110,80, 81 82 83 127 128 129 से लेकर 135 तक फेस 2 समेत 11 गांव को लाभ मिलेगा.
इस तरह किया जाएगा निर्माण
इस बार बनाए जाने वाले अंडर पास में तकनीकी का बदलाव किया गया है. 2020 के बाद एक्सप्रेसवे पर कुंडली एड्वेंट और सेक्टर 96 अंडरपास बॉक्स पुशिंग तकनीकी पर बनवाए गए थे. इसमें लगातार एक्सप्रेसवे की सड़क घुसने की समस्याएं सामने आई थी.इसलिए अबकी बार अंडरपास निर्माण के लिए प्राधिकरण डाया फ्रॉम तकनीकी का चयन किया है.
जमीन के अंदर बनेंगी दीवारें
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि इसमें बगैर खुदाई के डायाफ्राम वॉल कास्ट की जाएगी.इसके बाद दो तरफ जमीन के अंदर यह दीवार बनाकर उसके ऊपर अंडरपास की छत ढाल दी जाएगी.
[ad_2]
Source link