Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

गौतम बुद्ध नगर में यमुना विकास प्राधिकरण की बैठक में 7.5 लाख रुपये में 30 वर्ग मीटर प्लॉट की योजना को मंजूरी मिली है. पहले चरण में 4288 प्लॉट आवंटित किए जाएंगे.

हाइलाइट्स

  • पहले फेज में 4288 प्लॉट होंगे आवंटित
  • कम आय वाले परिवारों के लिए सुनहरा मौका
  • आसान किश्तों में भुगतान की सुविधा

ग्रेटर नोएडा-  उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में यमुना विकास प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इनमें से सबसे बड़ा निर्णय था नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 7.5 लाख में 30 वर्ग मीटर प्लॉट देने की योजना. इस फैसले ने कम आय वर्ग के हजारों परिवारों को अपने सपनों का घर पाने की नई उम्मीद दी है.

पहले फेज में 4288 प्लॉट होंगे आवंटित
प्राधिकरण ने बताया कि पहले चरण में 4288 प्लॉट की योजना लागू होगी. कुल 30,000 प्लॉट का टारगेट रखा गया है जो एक साल के भीतर लागू होंगे. पहले फेज़ की मंजूरी से लोगों में खुशी की लहर है.

कम आय वाले परिवारों के लिए सुनहरा मौका
इस योजना का खास ध्यान उन लोगों पर है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है. खासकर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले, जैसे दैनिक मजदूर, ड्राइवर, सफाई कर्मचारी आदि, अब नोएडा जैसे शहर में घर के मालिक बन सकेंगे.

योजना में FAR (फ्लोर एरिया रेशियो) को 1.5 से बढ़ाकर 2 कर दिया गया है, जिससे 30 वर्ग मीटर के प्लॉट पर ढाई मंजिल मकान बनाना संभव होगा. साथ ही एक जैसे कंट्रोल्ड डिजाइन का प्रावधान होगा जिससे कॉलोनी की सुंदरता और समानता बनी रहेगी.

आसान किश्तों में भुगतान की सुविधा
प्लॉट खरीदने वालों को किश्तों में भुगतान की सुविधा दी जाएगी. हालांकि एक महत्वपूर्ण शर्त ये होगी कि 10 साल तक मकान या जमीन बेची नहीं जा सकेगी. इस योजना का लाभ सिर्फ यूपी के मूल निवासियों को मिलेगा. साथ ही इनकम प्रूफ देना अनिवार्य होगा.

आरक्षण का भी प्रावधान

  • दिव्यांग, शहीद सैनिकों की विधवा व पूर्व सैनिकों को 5% आरक्षण
  • यमुना अथॉरिटी क्षेत्र के उद्योगों में काम करने वालों को 29%
  • हॉस्पिटल/कॉलेज कर्मचारियों को भी मिलेगा 5% आरक्षण
  • शेष 51% प्लॉट आम लोगों के लिए होंगे
  • यदि आप कम बजट में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना घर चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए सुनहरा मौका हो सकती है. अब सपना होगा साकार वो भी सिर्फ 7.5 लाख में.

    homeuttar-pradesh

    नोएडा एयरपोर्ट के पास सस्ते घर का सपना होगा पूरा, 7.5 लाख में मिलेगा प्लॉट…

    [ad_2]

    Source link

    Author

    Write A Comment