Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Covid cases in Noida: ताजा आंकड़ों की बात करे तो हाईटेक सिटी नोएडा में बीते 24 घंटे में 45 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 138 हो गई है. इनमें 74 पुरुष और 64 महिलाएं कोविड प…और पढ़ें

नोएडा में अब टेंशन देने लगा कोरोना, 24 घंटे में 45 नये मरीज आए सामने; एक्टिव केस की संख्या 138 पहुंची

नोएडा में बढ़ रहे कोरोना केस.

हाइलाइट्स

  • नोएडा में बीते 24 घंटे में 45 नए मरीज सामने आए हैं.
  • जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 138 हो गई है.
  • डिप्टी सीएमओ ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है.

नोएडा: एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना ने पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया है. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. अब तक पूरे देश भर में 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस सामने आ चुके है. नोएडा का भी हाल बेहाल है. यहां भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता दिख रहा है. ताजा आंकड़ों की बात करे तो हाईटेक सिटी नोएडा में बीते 24 घंटे में 45 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 138 हो गई है. इनमें 74 पुरुष और 64 महिलाएं कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं.

चौंकाने वाली बात यह है कि सोमवार को जहां केवल 5 केस सामने आए थे, वहीं मंगलवार को यह संख्या घटकर 1 रह गई थी. लेकिन बुधवार को अचानक संक्रमण की रफ्तार बढ़ी और एक दिन में 45 नए केस दर्ज किए गए. डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है. जिले में फिलहाल सिर्फ 2 मरीजों को इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (IPD) में भर्ती किया गया है, बाकी सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मरीजों की निगरानी कर रही है और ट्रेवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है.

लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं
जिला अस्पताल को सतर्क किया गया है और कोविड आइसोलेशन वार्ड में विशेष बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए है. स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, भीड़भाड़ से बचें और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं. तेजी से बढ़ती संख्या चिंता का विषय जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने आश्वस्त किया है कि स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है और सभी जरूरी तैयारियां की जा चुकी है.

authorimg

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

नोएडा में अब टेंशन देने लगा कोरोना, 24 घंटे में 45 नये मरीज आए सामने

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment