[ad_1]
Last Updated:
Noida Rain Alert: नोएडा और एनसीआर में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं और जोरदार बारिश से सड़के जलमग्न हो गईं. हालांकि बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है.

नोएडा समेत एनसीआर में तेज हवा के साथ हुई बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत, कई दि
हाइलाइट्स
- नोएडा और एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.
- बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिली, लेकिन जीवन अस्त-व्यस्त.
- अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है.
नोएडा: यूपी के नोएडा समेत NCR में शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ले लिया. इस दौरान तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश से पूरे शहर की सड़के पानी से जलमग्न हो गई. वहीं, देर रात आसमान में काले बादल छाए हुए थे. जहां हल्की बूंदा-बांदी से मौसम सुहाना हो गया था. इसके बाद सुबह 4 बजे झमाझम बारिश से सड़के लबालब हो गई. हालांकि बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.
दो दिनों तक बारिश की संभावना
नोएडा में तेज रफ्तार हवाओं के बाद हुई मूसलाधार बारिश ने यहां के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. कार से चलने वालों को कई जगह वाटर लॉगिंक के कारण भारी दिक्क्ततों का सामना पड़ा. वहीं, दो पहिया वालों के लिए बारिश परेशानी का सबब बन गई. जबकि कई सेक्टरों में तेज आंधी और हवा के कारण बिजली की सप्लाई भी रोकनी पड़ गई है.
इन क्षेत्रों में काटी गई बिजली
बता दें कि शुक्रवार की सुबह तेज हवा और बिजली कड़कने की वजह से कई सेक्टर, सोसाइटी और गांव की बिजली काट दी गई. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में कुछ जगह वाटर लॉगिंग की भी बात सामने आई है. हालांकि भीषण गर्मी के कारण एनसीआर के लोगों को राहत मिली है. जिस तरह कई दिनों से लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. इस बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है. वहीं, आज का तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है.
[ad_2]
Source link