[ad_1]
Last Updated:
आईपीएल 2025 में पहला सुपर ओवर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच हुआ, जिसमें मिचेल स्टार्क ने नो बॉल, वाइड बॉल और रन आउट किया. रियान पराग और हेटमायर के बीच तालमेल की कमी से रन आउट हुए.

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच पहुंचा सुपर ओवर में
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहला सुपर ओवर आखिरकार फैंस को देखने को मिल ही गया. ये ओवर गजब का था इसमें भरपूर ड्रामा देखने मिला. दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क ने नो बॉल डाला, वाइड बॉल की और रन आउट भी हुआ.
मिचेल स्टार्क ने सुपर ओवर की पहली बॉल बिल्कुल पैर को निशाना बनाकर डाली और शिमरोन हेटमायर रन बनाने से चूके. दूसरी बार को उन्होंने जोरदार शॉट लगाकर चौका बटोरा. तीसरी बॉल को लॉन्ग ऑन की तरफ जोर से मारा लेकिन बॉल सीधा फील्डर के हाथ में गई राजस्थान के खाते में जुड़े सिर्फ 1 रन. चौथी गेंद पर रियान पराग स्ट्राइक पर थे उन्होंने बल्ला चलाया और गेंद किनारे से लगकर थर्ड मैन की तरफ से चौके को निकल गई.
ये बॉल नो थी मिचेल स्टार्क ने बॉलिंग लाइन को टच किया और थर्ड अंपायर ने हूटर बजा दिया. फ्री हिट पर रियान पराग और हेटमायर के बीच तालमेल की कमी हुई. मिचेल स्टार्क ने गेंद पकड़ी और भाग कर गिल्लियां उड़ा दी. यशस्वी जायसवाल मैदान पर आए और हेटमायर ने अगली बॉल पर शॉट लगाया. एक बार फिर से रन लेने की हड़बड़ी में ताल मेल की कमी और यशस्वी भी रन आउट हो गए.
दिल्ली ने सुपर ओवर में मारी बाजी
संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स के लिए सुपर ओवर करने पहुंचे. केएल राहुल और क्रिस्टन स्टब्स को दिल्ली ने बल्लेबाजी करने भेजा था. पहली बॉल धीमी बाउंसर थी जिसपर केएल ने 2 रन बनाए. दूसरी बॉल पर रूम बनाकर केएल ने ऑफ साउड में उठाकर मारा और गेंद चौके के लिए गई. अगली बॉल पर यॉर्कर पैरों के बीच जिस पर एक रन बना. क्रिस्टन स्टब्स ने पहली गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
[ad_2]
Source link