Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

न्यू ईयर मनाने का है प्लान, तो यह जगह है परफेक्ट, 35 रुपए में दिनभर घूमें

Happy New Year 2025. हैप्पी न्यू ईयर 2025 आने वाला है और अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो खजुराहो आकर नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं. खजुराहो आकर आप 35 रुपए में 8 से ज्यादा विश्व धरोहर मंदिर घूम सकते हैं. जिसमें कंदारिया महादेव मंदिर से लेकर वराह मंदिर तक शामिल हैं.

ऐसे करें टिकट बुक 
गाइड बृजेश मिश्रा बताते हैं कि खजुराहो के पश्चिम मंदिर में दो मेन गेट हैं. एक है एंट्री गेट जहां से टिकट ऑनलाइन बुक होती है. फिलहाल अब ऑफलाइन टिकट बुक बंद हो गई है. यहां सिर्फ़ ऑनलाइन टिकट की सुविधा है. अगर आप खुद से टिकट बुक करते हैं तो 35 रुपए में एक टिकट बुक होती है. वहीं टिकट काउंटर से 40 रुपए की टिकट बुक होती है. ई-टिकट बुक करने के लिए क्यूं आर कोड की सुविधा दी गई है.

विश्व धरोहर मंदिर मिलेंगे घूमने को 
गाइड बृजेश बताते हैं कि यहां आपको चंदेल कालीन मंदिर घूमने को मिल जाते हैं. बता दें, ये सभी मंदिर पुरातत्व विभाग ने संरक्षित कर रखे हैं. साथ ही ये सभी मंदिर यूनेस्को की धरोहर हैं. सबसे पहले यहां एंटर करते हुए आपको तालाब मिलता है. यहां से आगे आप पैदल भी जा सकते हैं या ई-रिक्शा से भी मेन गेट तक जा सकते हैं. मंदिरों के मेन गेट तक जाने के लिए 5 रुपए की टिकट लेकर ई-रिक्शा से पहुंच सकते हैं.

विश्व धरोहर मंदिरों के होते हैं दर्शन 
सबसे पहले विश्व धरोहर कंदारिया महादेव मंदिर के दर्शन होते हैं. साथ ही जगदम्बी मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, पार्वती मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, प्रतापेश्वर मंदिर, लक्ष्मी मंदिर और वराह मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं.

यही है खजुराहो का इकलौता सूर्य मंदिर 
गाइड बृजेश बताते हैं कि यहां आपको सूर्य भगवान को समर्पित चित्रगुप्त मंदिर भी देखने को मिल जाता है. खजुराहो में केवल यही एक ऐसा मंदिर जो सूर्य भगवान को समर्पित है. इसके अलावा यहां भूख लगने पर खाने पीने का कैफे भी देखने को मिल जाता है. साथ ही यहां विशाल पार्क भी है जहां आप ठंड के मौसम में धूप लेने के लिए आराम कर सकते हैं.

Tags: Bhopal latest news, Chhatarpur news, Local18, Mp news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment