[ad_1]
दीपिका का ये नाम उस लिस्ट में शामिल हुआ है, जिसमें एमिली ब्लंट, टिमोथी चालमेट, रामी मालेक, रैचेल मैकऐडम्स, स्टैनली टुच्ची, डेमी मूर जैसे बड़े-बड़े ग्लोबल सितारों के नाम भी शामिल हैं. यानी अब दीपिका पादुकोण भी उस खास क्लब का हिस्सा हैं, जिसे पूरी दुनिया सलाम करती है.
हॉलीवुड में भी बनाई खास पहचान
पहली भी खींच चुकी हैं दुनिया का ध्यान
साल 2018 में टाइम मैगजीन ने दीपिका को दुनिया की 100 सबसे असरदार लोगों की लिस्ट में शामिल किया था. इसके बाद उन्हें TIME100 इम्पैक्ट अवॉर्ड से नवाजा गया. यही नहीं, फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में दीपिका ने ट्रॉफी अनवील कर पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था. वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी थीं.
ग्लोबल लेवल पर मजबूत हुई भारत की साख
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में छाई हुई हैं दीपिका
इंटरनेशनल लेवल पर सम्मान के अलावा दीपिका लगातार एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में छाई हुई हैं. उनकी झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और बॉक्स ऑफिस पर उनकी पकड़ अब भी मज़बूत है. आने वाले समय में वो एटली की फिल्म में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. भारतीय सिनेमा में उनकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही.
हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम की खास बातें
– यह लिस्ट हर साल उन लोगों को सम्मानित करने के लिए जारी होती है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में बेमिसाल योगदान दिया है.
– 2026 की लिस्ट में इंटरनेशनल सेलेब्रिटी, ग्लोबल आइकन और नई जनरेशन के चहेते सितारे शामिल हैं.
– इस लिस्ट का हिस्सा बनना किसी भी कलाकार के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जाती है.
[ad_2]
Source link