Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। जी5 पर ट्रेंडिंग है और नेटफ्लिक्स पर उनकी पुरानी फिल्में ‘पगलैट’ और ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ भी टॉप 10 में हैं.

न कोई बड़ा हीरो न कोई बड़ी हीरोइन, वो लड़की, जिसने 2 OTT प्लेटफॉर्म पर जमाई धाक, ट्रेंड कर रही 3 फिल्में

सला 2021 में आई पगलैट फिल्म का एक दृश्य

हाइलाइट्स

  • सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई
  • नेटफ्लिक्स पर ‘पगलैट’ और ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ टॉप 10 में हैं
  • सान्या की फिल्मों की चॉइस की भी लोग तारीफ कर रहे हैं

आजकल एक हीरोइन काफी चर्चा में हैं. जिसने बड़े बड़े स्टार्स को पानी पिला दिया है. उनकी एक हालिया फिल्म आई है जिसे लोग ब्लॉकबस्टर का तमगा दे चुके हैं. इस बीच दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी उनकी दो दो पुरानी फिल्में ट्रेंड में आ गई हैं. लोगों को इस एक्ट्रेस की न सिर्फ फिल्में अच्छी लग रही हैं बल्कि उनकी चॉइस की भी तारीफ हो रही है, जैसी वह फिल्में लगातार कर रही हैं. चलिए इनके बारे में बताते हैं.

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं ‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा हैं जिन्होंने हाल में ही ‘मिसेज’ फिल्म की है. इस फिल्म में उनकी इतनी तारीफ हुई कि सोशल मीडिया की तमाम रील में भी उनकी चर्चा थी. जी5 पर आई इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर का तमगा मिल चुका है.

पुरानी फिल्में भी छाईं
इस फिल्म के बीच सान्या मल्होत्रा की दो पुरानी फिल्मों की भी चर्चा तेज हो गई है. दरअसल जी5 के साथ साथ वह नेटफ्लिक्स पर भी ट्रेंड में आ गई हैं. जी5 पर जहां नंबर वन मिसेज बनी हुई है तो नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में भी उनकी दो पुरानी फिल्में आ गई है. एक है पगलैट और दूसरी है मीनाक्षी सुंदरेश्वर. दोनों ही फिल्में एक दम पारिवारिक थी.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment