Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Agriculture News: किसान सुमित ने कहा कि उनको एक साथ कई फसलों को तैयार करने का तरीका कम भूमि होने के कारण आया ऐसे समय पर वह लगातार नगदी वाली फसल उगा कर कमाई कर रहे है. खेत में प्रति पौधा एक मीटर की दूरी पर रोप द…और पढ़ें

X

न खाद..न दवाई, बस करिए समय से सिंचाई, होगी बंपर कमाई, जानें तरीका

बाजार में बिक्री को तैयार खरबूजा की फसल

अगर जीवन में आपको कुछ अलग करना है. फिर लीक से हटकर अलग काम करना होगा. जिसमे हौसला और जुनून होना चाहिए. ऐसी ही कहानी है उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के एक किसान की जिसने मात्र एक बीघा खेत में ही खरबूजा की फसल तैयार करके आज हजारों रुपए की कमाई कर रहा है.

फर्रुखाबाद के शेखपुर गांव के निवासी किसान सुमित ने बताया कि वह अपने वह बचपन से ही खेती करने आ रहे है. उनके मन में एक ऐसा जज्बा था कि कुछ भी करना पड़े. यह हालत बदलने चाहिए ऐसे समय पर उनके पास एक बीघा भूमि थी उसी पर कम समय और न्यूनतम लागत में तैयार होने वाली फसलों को उगाना शुरू किया. धीरे धीरे बदलते समय के साथ उन्होंने जैविक खाद का प्रयोग करके फसलों को तैयार करने लगे. आज वह मात्र दो सौ रुपए का बीज खरीदकर. उसी फसल से हजारों रुपए की कमाई कर रहे हैं.

बंपर आमदनी भी हो गई
स्थानीय स्तर पर खरबूजा की बिक्री इतनी अधिक हो रही की जिले के खरीददार खेत से फसल को खरीद लेते है. अब अन्य जिलों से भी डिमांड आ रही है. खरबूजा के फलों की बिक्री करने के साथ ही इसके बीजों का भी मेवा के रूप में प्रयोग होता है. जिससे इस समय एक महीने में ही 60000 हजार रुपए की बंपर आमदनी भी हो गई. इनका कहना है कि जरूरी नही की अधिक भूमि ही हो जितनी भी हो उसी में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

डबल फसल तैयार करने का क्या है तरीका
किसान ने बताया की उनको एक साथ कई फसलों को तैयार करने का तरीका कम भूमि होने के कारण आया ऐसे समय पर वह लगातार नगदी वाली फसल उगा कर कमाई कर रहे है. खेत में प्रति पौधा एक मीटर की दूरी पर रोप देते है. जब पौधा बढ़ा हो जाता है तब बीच की भूमि पर समय से सिंचाई करते रहते है. इस समय वह खरबूजा की बिक्री कर रहे है. जब फसल खत्म हो जाती हैं तो पौधों की जैविक खाद बनाकर प्रयोग करते हैं.

खरबूजा की खेती मुनाफे का सौदा
लोकल 18 को सुमित ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में खरबूजा की खेती जब से शुरू की है. तब से एक महीनों में ही पचास से सत्तर हजार रुपए की कमाई हो रही है. उनके पास एक बीघा है उसी में नगदी वाली फसलों से कमाई कर लेते हैं. इस फसल से सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें रोग भी कम लगता है. उनके खेतों में उर्वरक शक्ति भी बढ़ती है. इसके साथ ही जमीन भी उपजाऊ बनी रहती है. वहीं जिस प्रकार उनको फसल तैयार होने पर बाजार ले जाने की भी कोई चिंता नहीं है. क्योंकि इस समय पर खेत में खरबूजा की फसल तैयार हुई है. जिसे वह क्षेत्र में ही बिक्री कर देते है ऐसे समय पर खरबूजा की जमकर बिक्री हो रही है.

homeagriculture

न खाद..न दवाई, बस करिए समय से सिंचाई, होगी बंपर कमाई, जानें तरीका

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment