Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बॉक्स ऑफिस पर हर दिन मूवी दनादन करोड़ों रुपये की बंपर कमाई कर रही है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म धुआंधार बिजनेस कर रही है. अब अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दुनियाभर में फिल्म की कमाई 1500 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है.

‘पुष्पा 2: द रूल’ के मेकर्स ने फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा जारी किया है. पुष्पा 2 नाम से ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है, जिसके मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 1508 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन कर लिया है. अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ तेजी से ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रही है.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर 2000 करोड़ की कमाई के साथ आमिर खान की ‘दंगल’ है. दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ है, जिसने 1788 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और अब तीसरे नंबर पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment