Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sugar Treatment: आज के समय में ज्यादातर लोग शुगर की समस्या से परेशान हैं. इसके लिए बड़ी-बड़ी दवाईयों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे शुगर को कंट्रोल किया जा सके, लेकिन डायबिटोलॉजिस्ट ने एक खास उपाय बताया है, जो फाय…और पढ़ें

X

न दवाई, ना इंजेक्शन…! सिर्फ 45 मिनट में करें शुगर को जड़ से खत्म, डायबिटोलॉजिस्ट ने बताया राज

अगर हर दिन इतना देर पैदल चलते है तो 100 साल तक भूल जाइये शुगर की बीमारी, डायबिटो

हाइलाइट्स

  • हर दिन 10,000 स्टेप्स चलने से शुगर कंट्रोल में रहेगी.
  • 45 मिनट की ब्रिस्क वॉक से शुगर को रिवर्स किया जा सकता है.
  • अत्यधिक वॉकिंग से शुगर और अधिक लो हो सकती है.

रांची. कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ लोग शुगर जैसी गंभीर बीमारी या फिर कुछ लोगों में प्री डायबिटिक के लक्षण भी पाये जाते हैं. ऐसे में उन्हें आजीवन दवाई भी खानी पड़ सकती है. लेकिन, डायबिटोलॉजिस्ट की माने तो अगर व्यक्ति सिर्फ एक बात को गांठ बांध ले, तो वह शुगर जैसी बीमारी को भी खत्म कर सकता है.

झारखंड की राजधानी रांची के डायबिटोलॉजिस्ट डॉ जेवाई जगनानी बताते हैं, लोगों को खासतौर पर हर दिन 10,000 स्टेप्स जरूर चलना चाहिए. अगर आप 10,000 स्टेप चलते हैं, तो फिर शुगर आपको कभी नहीं होगा, यह गारंटी है. अगर आप कुछ खाते भी है मीठा तो कोई टेंशन नहीं, अगर आप इतना चलते हैं तो.

सिर्फ 5000 स्टेप और काम हो गया
उन्होंने आगे बताया, आपको कुछ नहीं बस 10,000 स्टेप यानी लगभग आपको 45 मिनट ब्रिस्क वॉक करना पड़ेगा, इतना करना सही हैं. इससे ज्यादा की जरूरत नहीं. कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग एक घंटा या फिर 2 घंटा तक भी वॉकिंग करना शुरू कर देते हैं और उन्हें लगता है कि इससे शुगर अधिक कंट्रोल होगा, पर ऐसा नहीं है. ऐसे में इसके फायदे की जगह आप नुकसान कर बैठेंगे.

दरअसल, आप अत्यधिक चलना शुरू करेंगे, तो इससे शुगर और अधिक लो होना शुरू हो जाएगा. आपको शुगर को बैलेंस करना है, बहुत ज्यादा कम नहीं करना है. अपने बॉडी के और अतिरिक्त जरूरी कैलोरीज को आप बर्न करेंगे, जो आपका अच्छा फैट है वह भी बर्न होगा. जो आपके शरीर के लिए अच्छा नहीं होगा. इसीलिए अगर आप सिर्फ कंसिस्टेंसी के साथ हर दिन 45 मिनट चलते हैं, तो यह आपके लिए काफी है.

शुगर की बीमारी हो जाएगी रिवर्स
अगर आपका लगन के साथ ऐसा करते हैं यानी कि आप 10,000 स्टेप हर दिन चलते हैं, तो यकीन मानिए अगर आपको शुगर की बीमारी हो भी गई है, तो आप इसे रिवर्स करने की ताकत रखते हैं.अगर आप कुछ मीठा भी खा ले, थोड़ा चावल भी खा ले,तो कोई बात नहीं. बस एक बात का ध्यान रखना है कि हर दिन किसी भी हाल में इतना स्टेप चलना ही है. आपको इसका गजब का रिजल्ट देखने को मिलेगा, आप इसे अपनाकर देख सकते हैं. डॉक्टर से संपर्क के लिए इस नंबर पर 9905114427 कॉल कर सकते हैं.

homelifestyle

न दवाई, ना इंजेक्शन…! सिर्फ 45 मिनट में करें शुगर को जड़ से खत्म

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment