[ad_1]
Last Updated:
Cervical Yoga Treatment: सर्वाइकल दर्द बहुत ज्यादा पीड़ा देता है और इसके दर्द को सह नहीं पाते और इसके इलाज के लिए लाखों रुपए तक भी खर्च कर देते हैं, लेकिन इससे उन्हें राहत नहीं मिलती है.

सर्वाइकल पेन से है परेशान तो बस आयुर्वेदिक डॉक्टर के अपना ले यह कुछ नुस्खे, तीन
हाइलाइट्स
- योग से सर्वाइकल दर्द का इलाज संभव
- नियमित योग से सब्जी विक्रेता की बीमारी ठीक हुई
- बिना ऑपरेशन और दवाई के स्वस्थ हुए
गोड्डा. गोड्डा में इन दिनों योग का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है, जहां बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग हर प्रकार के लोग योग में अपनी जागरूकता दिखा रहे हैं, जहां गोड्डा में योग ने एक सब्जी विक्रेता की जिंदगी बदल दी. गोड्डा के सब्जी विक्रेता जो की सर्वाइकल के दर्द से परेशान थे और इलाज में बड़े-बड़े डॉक्टर को दिखा कर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए खर्च कर चुके थे. अंतिम उपाय डॉक्टर ने उन्हें कोलकाता के एक बड़े अस्पताल में ऑपरेशन बताया था, लेकिन तकरीबन साल भर के योग के बाद सब्जी विक्रेता की बीमारी जड़ से खत्म हो गई और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
सुरेश साह ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि जब वह इस बीमारी से परेशान थे तब डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी, जिसमें तकरीबन 4 से 5 लाख रूपए का खर्च बताया गया. और इससे पहले वह इलाज में 1.5 लाख रूपए के लाख रूपए के करीब खर्च कर चुका था. तभी उनके दुकान में एक दिन सब्जी खरीदने के लिए गोड्डा के योग गुरु पहुंचे जिन्होंने उन्हें योग करने की सलाह दी और लगातार 3 महीने के योग में ही उन्हें असर दिखना शुरू हो गया और 12 महीने के योग में यह बीमारी पूरी तरह से समाप्त हो गई.
वहीं योग गुरु निर्मल केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब एक साल की नियमित योग साधना के बाद, अब ये पूरी तरह स्वस्थ हैं और रोज़ की तरह बाजार में सब्जी बेच रहे हैं, बिना किसी तकलीफ के योग सिर्फ़ व्यायाम नहीं, ये एक जीवनशैली है. सही आसन और अनुशासन के साथ योग करने से शरीर के कई रोग बिना दवा के ठीक हो सकते हैं. जहां इनके लिए अलग अलग प्रकार का गले का सूक्ष्म व्ययाम असरदार साबित हुआ.
[ad_2]
Source link