Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. हिंदी फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी की प्यार के किस्से काफी फेमस हैं. धर्मेंद्र के साथ उनका लवस्टोरी जगजाहिर हैं. दूसरी पत्नी का तमगा लेकर उन्होंने लोगों की जली-कटी बातों को भी सुना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी अपनी जिंदगी में किसे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं? आज वो शख्स उनकी जिंदगी से काफी दूर है, लेकिन प्यार में न कल कोई कमी थी और न ही आज. अपने प्यार का इजहार वो अक्सर खुलकर करती हैं.

हेमा मालिनी के लिए दिल के सबसे करीब कोई है तो वो है उनकी मां जया लक्ष्मी. आज उनकी मां की जयंती है. इस खास मौके पर उन्होंने मां भावुक होकर याद किया और एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखकर अपनी मां को शुक्रिया किया है.

‘मेरे दिल के सबसे करीब’
मां के नाम लिखे इमोशनल नोट में हेमा ने उस महिला के प्रति प्यार और आभार जताया, जिसने उनकी शख्सियत को निखारा और संवारा. ‘शोले’ एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ गुजारे अनमोल पलों की तस्वीर साझा कर लिखा, ‘यह साल का वह दिन है जो मेरे दिल के सबसे करीब है!’

मां के लिए लिखा इमोशनल नोट
हेमा ने आगे कहा, ‘मेरी प्यारी मां का जन्मदिन, जिसे मैं कभी भी मनाना भूलती नहीं हूं, जो कुछ भी मां ने मेरे लिए किया उसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. उनका अद्भुत व्यक्तित्व और इंडस्ट्री में और उससे परे, सभी से मिलने-जुलने में उन्होंने जो तालमेल बनाया, उसने मेरे करियर को आकार दिया और मुझे वह बनाया जो मैं हूं. धन्यवाद, अम्मा. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.’

न पति धर्मेंद्र, न ही बेटी ईशा-अहाना, हेमा मालिनी के दिल के सबसे करीब है ये शख्स

हेमा मालिनी ने मां के लिए लिखा पोस्ट.

सिद्ध निर्माता और कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं जया चक्रवर्ती
हेमा की इस भावपूर्ण पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने कमेंट सेक्शन में दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है. हेमा की मां जया चक्रवर्ती एक प्रसिद्ध निर्माता और कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं. पिछले साल भी हेमा ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक खूबसूरत नोट भी लिखा था.

हेमा ने 1963 में तमिल फिल्म से शुरू किया था करियर
हिंदी सिने जगत में ड्रीम गर्ल नाम से मशहूर हेमा ने 1963 में तमिल फिल्म ‘इधु साथियाम’ से एक्टिंग की शुरुआत की और बाद में 1968 की फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. साल 2020 की फिल्म ‘शिमला मिर्ची; में राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह के साथ भी नजर आई थीं. फिलहाल वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मथुरा से बीजेपी सांसद हैं.

Tags: Hema malini

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment