[ad_1]
Last Updated:
आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने आरोप लगाया कि एक मीडिया हाउस में साक्षात्कार के दौरान उनके साथ मारपीट और अभद्रता हुई है. उन्होंने नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच कर रही है.

अभय सिंह ने खुद को कल्कि अवतार बताना शुरू कर दिया था.
हाइलाइट्स
- IIT बाबा ने मीडिया हाउस पर मारपीट का आरोप लगाया.
- अभय सिंह ने नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है, मारपीट की पुष्टि नहीं.
IIT baba Abhay Singh Viral Video: महाकुंभ 2025 में अपने अनोखे अंदाज और आध्यात्मिक बातों के चलते रातों-रात चर्चा में आए IIT बाबा एक बार फिर खबरों में हैं. शुक्रवार को आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर की कि एक मीडिया हाउस में साक्षात्कार के दौरान उनके साथ मारपीट व अभद्रता हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. अभय सिंह ने सेक्टर-126 थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अभय सिंह उर्फ बाबा ने कहा है कि उन्हें एक मीडिया हाउस में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. आरोप है कि वहां उनके साथ अभद्रता की गई. कुछ अज्ञात लोगों ने आकर उनके साथ मारपीट की. इस सारी घटना के बाद अब एक बार फिर अभय सिंह अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो में ‘तांडव’ करते नजर आए हैं.
पहले खुद को शिव का भक्त बताने वाले अभय सिंह ने खुद को कल्कि अवतार बताना शुरू कर दिया था. उनके इंस्टाग्राम हैंडल का नाम भी kalkiworld777 है. अब अभय सिंह एक ताजा वीडियो में सिर्फ एक धोती पहनकर मस्ती में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘न प्यार रहा, न शर्म रही, न सच्ची रे कोई कलम रही, न साधु रहे न संत कोई, तेरे पाप का कोई अंत नहीं.’ इस वीडियो में अभय सिंह कानों पर हेडफोन लगाए इस हरियाणवी रैप को गाते हुए और उसपर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
[ad_2]
Source link