Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दिलीप कुमार ने 44 साल की उम्र में सायरा बानो से शादी की, लेकिन बाद में असमा रहमान से दूसरी शादी की, जिसे उन्होंने अपनी जिंदगी की बड़ी भूल बताया. दिलीप ने असमा से तलाक लेकर सायरा से माफी मांगी.

न मधुबाला, न सायरा… 3 बच्चों की अम्मा से दूसरा निकाह कर बैठे दिलीप कुमार, नहीं थी खुद की औलाद, बिछाया था जाल

फिल्म के सीन के दौरान सायरा बानो और दिलीप कुमार

दिलीप कुमार बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा हीरो थे. 50 और 60 के दशक में हर लड़की दिलीप कुमार को अपना दिल दे बैठती थी. मगर लोगों का दिल तब टूटा जब मधुबाला संग उनकी लवस्टोरी अधूरी रह गई. खैर आगे चलकर उन्होंने 44 साल की उम्र में सायरा बानो से शादी कर ली. दोनों की उम्र में 22 साल का अंतर था. लेकिन सायरा बानो का दिल तब चूर-चूर हो गया जब दिलीप कुमार ने चुपके से दूसरी शादी कर ली. जी हां, एक्टर ने शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी कर ली थी. चलिए बताते हैं इस भूल को को लेकर दिलीप कुमार ने क्या कहा था.

दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ रहते हुए दूसरी शादी कर ली थी. इसे खुद ने अपनी जिंदगी की बहुत बड़ी भूल बताया था. दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 16 साल की हो चली थी लेकिन फिर इस रिश्ते में खटास आने लगी. हुआ ये कि दिलीप कुमार ने हैदराबाद की एक औरत से चुपके से दूसरी शादी कर ली थी. मामला और बिगड़ गया जब सायरा को अखबार से अभिनेता की दूसरी पत्नी, असमा रहमान, के बारे में पता चला. जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो दिलीप कुमार को बहुत पछतावा हुआ. एक्टर ने दूसरी शादी को धोखा और छलवा भी बताया था. जिस चक्कर में वह फंस गए थे.

न्यूजपेपर से मिली थी सायरा को सौतन की खबर

(फोटो साभार: instagram@dilip_kumar_superstar)

शुरू में, हर औरत की तरह सायरा को भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि उनके शौहर ने दूसरी शादी कर ली है. मगर जैसे जैसे सच्चाई की परतें खुलती गई तो वह हक्का बक्का रह गईं. लाजिमी है कि इस बड़े बवंडर के बाद दोनों के रिश्ते में दूरियां तो आती ही. लेकिन दिलीप कुमार ने भी जल्द ही इस बात को मान लिया था कि सायरा को धोखा देकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की थी. फिर दिलीप कुमार ने पत्नी से सब चीजें सही करने के लिए समय मांगा.

दिलीप कुमार की दूसरी पत्नी

फोटो साभार: instagram@dilip_kumar_superstar

दिलीप कुमार ने असमा रहमान संग साल 1981 में निकाह किया और यह रिश्ता 1983 में खत्म हुआ. अब ये शादी कैसे हुई आखिर क्या कहानी थी, इस बारे में खुद दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया. उन्होंने जल्द ही इस निकाह को लीगल तरीके से खत्म भी किया और वापस अपनी पत्नी सायरा बानो के पास लौट आए. तब के जमाने में ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि दिलीप कुमार ने औलाद के मोह में दूसरा निकाह किया था. क्योंकि सायरा संग उनके कभी बच्चे नहीं हुए थे.

दिलीप कुमार ने असमा से तलाक से पहले सायरा के साथ एक ‘कमिटमेंट लेटर’ पर साइन किए. जिसमें उन्होंने कहा कि अपनी आखिरी सांस तक अपने वादे को निभाएंगे. कहते हैं कि सायरा बानो ने साफ कह दिया था कि वह दूसरी पत्नी नहीं बनेंगी. जब दोनों शादी कर रहे थे तो एक दूसरे से वादा किया था कि वह बेशक मुसलमान हैं लेकिन कभी दूसरी शादी नहीं करेंगे. bollywoodshaadis के मुताबिक, इस बारे में बात करते हुए दिलीप कुमार ने एक बार कहा था:

सायरा ने मेरा साथ दिया जब मैंने अपनी गलती मानी. मैंने उनसे गुजारिश की कि मुझे इस गलती को सुधारने का मौका दें. हमारी 16 साल की शादी को फिर से सही करने के लिए मैं कुछ समय चाहता हूं. मैंने सायरा से रिक्वेस्ट की और उन्होंने साथ दिया.”

दिलीप कुमार की दूसरी पत्नी, 3 बच्चों की थी मां

(फोटो साभार: instagram@dilip_kumar_superstar)

दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा में अपनी जिंदगी के इस दुखद दौर के बारे में बताया है. अपनी दूसरी शादी के बारे में दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द सब्सटेंस एंड द शैडो: एन ऑटोबायोग्राफी’, में विस्तार से इस शादी के किस्से के बारे में बताया. उन्होंने लिखा है कि हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान उनकी मुलाकात असमा रहमान से कैसे हुई. वह बतौर फैन उनसे मिली. वह भी शादीशुदा थी और तीन बच्चे थे. दिलीप कुमार ने ये भी बताया था कि उनकी मुलाकात असमा से उनकी बहन के जरिए हुई थी. सबसे बड़ी बात यहां ये थी कि दिलीप कुमार ने इस शादी को एक हादसा व धोखा बताया था. एक्टर का कहना था कि दोनों ने उन्हें फंसाया था. वह दिन रात नजरें रखते हैं. एक्टर के शेड्यूल और रूटीन के बारे में भी सब पता करके रखते थे. दिलीप कुमार ने इस बारे में बात करते हुए कहा था:

तब मुझे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि मेरे पीठ पीछे साजिश रची जा रही है और मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है. मैं कभी नहीं भूल सकता या खुद को माफ नहीं कर सकता कि मैंने सायरा को कितना दुख पहुंचाया.  उनके अटूट विश्वास को मैंने तोड़ दिया.

अब कहां हैं दिलीप कुमार की दूसरी पत्नी

अपनी आत्मकथा में दिलीप कुमार ने ये भी कहा था कि इस घटना ने उन्हें और सायरा को और करीब ला दिया था. वहीं दूसरी ओर असमा रहमान की बात करें तो ये आजतक नहीं पता चला कि वह महिला क्या करती थीं. दिलीप कुमार कि दूसरी पत्नी अब कहां हैं ये भी कोई नहीं जानता.

homeentertainment

न मधुबाला, न सायरा… 3 बच्चों की अम्मा से दूसरा निकाह कर बैठे दिलीप कुमार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment