Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड के स्टारकिड को उनके परिवार का बना बनाया नाम मिलता है. आउटसाइडर्स को जहां संघर्ष करके अपना नाम कमाना पड़ता हैं, वहीं दूसरी तरफ इन्हें पहले से ही सबकुछ थाली में सजाया हुआ मिल जाता है. यूं तो बॉलीवुड में स्टारकिड्स की फेहरिस्त खत्म ही नहीं होती, लेकिन आज सबसे अमीर स्टारकिड के बारे में बात करने जा रहे हैं.

न रणबीर-आलिया, न जाह्ववी कपूर, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर स्टारकिड, 3130,0000000 की है नेटवर्थ

बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर का नाम जग जाहिर है, लेकिन सबसे अमीर स्टारकिड शाहरुख खान के बच्चे सुहाना खान या आर्यन खान नहीं हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का वो एक्टर सबसे अमीर स्टारकिड है जो लगभग 2 दशक से इंडस्ट्री पर राज कर रहा है.

अगर आप अब तक इस स्टारकिड के नाम को गेस नहीं कर पाए तो चलिए बताते हैं. ये और कोई नहीं ऋतिक रोशन हैं. एक्टर ने साल 200 में फिल्म कहो ना प्यार है से एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम hrithikroshan)

ऋतिक रोशन को उनके पिता राकेश रोशन ने लॉन्च किया था. कहो ना प्यार है से करियर की शानदार शुरुआत करने के बाद ऋतिक रोशन ने कई शानदार फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया. वो बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में शुमार रहे हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम hrithikroshan)

फिल्ममेकर राकेश रोशन के बेटे और म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन के भतीजे ऋतिक रोशन करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक हैं. जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन 3130 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के मालिक हैं. उन्होंने अपने 2 दशक लंबे करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया और उनसे अच्छी कमाई की है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम hrithikroshan)

ऋतिर रोशन कमाई के मामले में जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, सुहाना खान, आर्यन खान, सनी देआल, बॉबी देओल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट सहित सभी स्टारकिड्स से काफी आगे हैं. ऋतिक रोशन की कमाई के कई जरिए हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम hrithikroshan)

एक्टर फिल्मों में काम करने के साथ ही अपने परिवार के प्रोडक्शन हाउस फिल्मक्राफ्ट, अपने फिटनेस और लाइफस्टाइल ब्रांड एचआरएक्स से अच्छी कमाई करते हैं. एक्टर का लोनावला में फार्महाउस और मुंबई में सी फेसिंग बंगला है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम hrithikroshan)

ऋतिक रोशन के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों के साथ घड़ियों का कलेक्शन भी है. एक्टर अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम hrithikroshan)

इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी कृष फ्रैंचाइजी की अपकमिंग फिल्म को लेकर बिजी हैं. कृष 4 में लीड रोल अदा करने के साथ ही ऋतिक रोशन इसका निर्देशन भी खुद ही कर रहे हैं. इसके साथ ही वो वॉर 2 में भी नजर आने वाले हैं. वॉर 2 में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम hrithikroshan)

homeentertainment

न रणबीर-आलिया, न जाह्ववी कपूर, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर स्टारकिड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment