Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अमिताभ बच्चन का रेखा संग अफेयर किसी से छुपा नहीं है. रेखा और अमिताभ का रिलेशनशिप उनकी शादी के बाद शुरू हुआ था. दोनों साथ में कई फिल्में की थी. अब खुलासा हुआ है कि अमिताभ का रेखा और जया से पहले एक लड़की से अफेयर…और पढ़ें

न रेखा, न जया-जीनत अमान, आपकी सोच से परे है अमिताभ बच्चन की पहली गर्लफ्रेंड, महमूद के भाई ने करवाया था ब्रेकअप

अमिताभ बच्चन के पहला अफेयर किसके साथ था?

हाइलाइट्स

  • अमिताभ बच्चन की पहली गर्लफ्रेंड माया थीं.
  • माया ब्रिटिश एयरवेज में काम करती थीं.
  • अनवर अली ने अमिताभ को माया से अलग होने की सलाह दी.

मुंबई. अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में भी वह काफी एक्टिव हैं. उनके यंग दिनों के रिलेशनशिप के चर्चे आज भी लोग खुशी-खुशी सुनते और पढ़ते हैं. जया बच्चन संग उनकी शादी को 52 साल हो चुके हैं. अमिताभ का शादी के बाद रेखा संग अफेयर के चर्चे रहे. इसकी वजह जया और रेखा के बीच झगड़े की खबरें खूब वायरल हुई थीं. रेखा और अमिताभ की हिट जोड़ी मानी जाती थी. दोनों को एक साथ स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन देखना लोग पसंद करते थे. आज कई वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं, जिसे देखकर कहा जा सकता है रेखा आज भी अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं. अब एक वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म इंडस्ट्री जानकर हनीफ जवेरी ने अमिताभ की पहली गर्लफ्रेंड के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. अमिताभ उस वक्त फिल्मी दुनिया में भी नहीं थे.

हनीफ जवेरी ने ‘मेरी सहेली पॉडकास्ट’ पर बातचीत के दौरान बताया कि जब अमिताभ बच्चन ने एक्टिंग में करियर शुरू नहीं किया था, तब वे कोलकाता में काम कर रहे थे. उस समय, वे एक लड़की के साथ रिश्ते में थे. हनीफ ने कहा, “अमिताभ बच्चन का पहला रोमांस कोलकाता में शुरू हुआ जब वे एक कंपनी में काम कर रहे थे. उस समय, उन्हें शायद 250-300 रुपये मिलते थे. उस समय माया नाम की लड़की उनकी लाइफ में आई थी.”

हनीफ जवेरी ने कहा, “माया ब्रिटिश एयरवेज में काम कर रही थी. अमिताभ उससे बहुत प्यार करते थे, और वह भी अमिताभ से बहुत प्यार करती थी. वे एक-दूसरे से मिलते रहते थे.” हालांकि, जब अमिताभ अपने एक्टिंग के सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आए, तो उनके रिश्ते में कई चुनौतियां आईं. जब अमिताभ बच्चन मुंबई आए, तो वे अपनी मां तेज़ी बच्चन के एक करीबी दोस्त के बंगले में रुके. माया उनसे मिलने वहां आती थी. अमिताभ डरते थे कि उनकी मां को माया के बारे में पता चल जाएगा. इस कारण, अमिताभ ने वह घर छोड़ने का फैसला किया.

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन के पहला अफेयर किसके साथ था?

महमूद के भाई अनवर अली ने दी ब्रेकअप की सलाह

हनीफ जवेरी ने आगे कहा कि उस समय, अमिताभ बच्चन. महमूद अली के भाई अनवर अली की फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में काम कर रहे थे. उन्होंने अपनी समस्या अनवर अली को बताई. इसके बाद, अनवर अली ने उन्हें महमूद के घर में रहने की जगह दी. माया और अमिताभ का रिश्ता अच्छा था, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. उस समय अमिताभ बहुत शर्मीले थे और माया बहुत बोल्ड थी.

अमिताभ और माया की पर्सनैलिटी अलग-अलग

हनीफ जवेरी ने कहा कि अनवर अली ने ही अमिताभ को माया से अलग होने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि उनकी और माया की पर्सनैलिटी बहुत अलग हैं और माया कभी भी बच्चन फैमिली में फिट नहीं हो पाएगी. जब अमिताभ को एहसास हुआ कि उनकी और माया की पर्सनैलिटी बहुत अलग हैं, तो अमिताभ ने धीरे-धीरे माया से दूरी बना ली और आखिर में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

homeentertainment

न रेखा, न जया-जीनत अमान, आपकी सोच से परे है अमिताभ बच्चन की पहली गर्लफ्रेंड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment