[ad_1]
Agency:Local18
Last Updated:
Bollywood Actor Expensive Car: बॉलीवुड के कई सितारों के पास महंगी-महंगी गाड़ी हैं. लेकिन वो कौन-सा अभिनेता है जिसके पास सबसे ज्यादा महंगी कार है? जानें इस आर्टिकल में.
Bollywood Actor Expensive Car: बॉलीवुड सितारों की जिंदगी किसी राजा-महाराजा से कम थोड़ी है! लाखों के कपड़े, करोड़ों के घर और कार की कीमत तो पूछो ही मत. किसी के पास 2 करोड़ की कार है, तो किसी के पास 4 करोड़ की. लेकिन वो कौन-सा सितारा है जिसके पास सबसे महंगी कार है? इन एक्टर का नाम न तो शाहरुख खान है और न ही सलमान खान. तो कौन हैं ये अभिनेता?
लग्जरी गाड़ी के मामले में सभी सितारों के पीछे छोड़ इमरान हाशमी नंबर-1 बन गए हैं. उनके पास इतनी महंगा गाड़ी है कि आप एक बंगला खरीद लें.
इमरान हाशमी की कार की कीमत
इमरान हाशमी इम्पोर्टेड कार कार के मालिक हैं. उनके पास रोल्स रॉयस कार है. ये कार देश में बिकने वाली सबसे महंगी गाड़ी में से एक है. इस कार की कीमत 12.25 करोड़ है. साल 2024 में अभिनेता ने इस गाड़ी को खरीदा था. सिर्फ इतना ही नहीं. उनके पास और भी कई कार हैं. इसमें 2.3 करोड़ की मर्सिडीज मेबैक S560, 3.79 करोड़ की लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन और 2.41 करोड़ की लैंड रोवर रेंज रोवर शामिल है.
105 करोड़ है नेटवर्थ
इमरान हाशमी की नेटवर्थ 105 करोड़ रुपये है. फिल्मों में काम करने के साथ-साथ वो कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी करते हैं. अभिनेता फिल्मों और ब्रांड के प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं.
इमरान हाशमी
इसे भी पढ़ें – क्या है अक्षय कुमार का असली नाम? पहली फिल्म की वजह से लिया बदलने का फैसला, 33 सालों से छिपा है राज
किस फिल्म से किया था डेब्यू?
इरमान हाशमी ने साल 2003 में फिल्म ‘फुटपाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. बता दें कि अभिनेता महेश भट्ट के बहुत क्लॉज हैं. महेश भट्ट उनके मामा लगते हैं. फिल्म ‘फुटपाथ’ महेश भट्ट ने ही प्रोड्यूस की थी. बेशक इमरान की हर फिल्म बड़े पर्दे पर कमाल नहीं कर पाई. लेकिन उनके कुछ किरदारों को लोगों ने बहुत पसंद किया. साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘जन्नत’ में भी अभिनेता को बहुत प्यार मिला था.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 22, 2025, 18:48 IST
[ad_2]
Source link