[ad_1]
जोधपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सिटी स्टेशन पर शुरू किया गया यह ऑटोमेटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय कदम है. इस कियोस्क के जरिए मात्र 50 रुपये की सहयोग राशि में अत्याधुनिक आईओटी सेंसर की मदद से 12 स्वास्थ्य पैरामीटर की जांच की जा रही है. इन पैरामीटर में वजन, मोटापा, रक्तचाप आदि शामिल है.
यात्रियों को उनकी हेल्थ रिपोर्ट तुरंत उनके व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे अपने स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन कर सकते हैं. यदि किसी प्रकार का स्वास्थ्य जोखिम सामने आता है, तो यात्री समय पर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं. कियोस्क पर प्रशिक्षित तकनीशियन तैनात किए गए हैं, जो प्रक्रिया को सुचारू रूप से सुनिश्चित करते हैं. यह सुविधा यात्रियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें तुरंत जानकारी उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी.
एक मिनट में मिलेगी रिपोर्ट
सिटी स्टेशन के मुख्य प्लेटफॉर्म पर अस्थाई रूप से स्थापित हेल्थ चेकअप कियोस्क की मशीन पर यात्री को एक मिनट के लिए खड़ा होना होगा, जिस पर उसे अपना मोबाइल नंबर फीड करने के बाद दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. यह क्रम पूरा होते ही अगले ही पल जांच रिपोर्ट उसके मोबाइल में वाट्सएप और मेल आईडी पर उपलब्ध हो जाएगी.
ये जांच हुई शुरू
रेलवे स्टेशन पर स्थापित हेल्थ चेकअप कियोस्क पल्स पर यात्री के रक्तचाप, ऊंचाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, आंत की वसा, कुल शारीरिक वसा, रक्त ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर, शरीर में जल योजना स्तर, शरीर का तापमान, मांसपेशियों का वजन, अस्थि द्रव्यमान, बेसल चयापचय इत्यादि की जांच बिना किसी सैंपल के की जा रही है. कंपनी तकनीशियन का कहना है कि जल्द ही कियोस्क पर ब्लड शुगर स्तर की जांच भी शुरू की जाएगी.
Tags: Health News, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 09:16 IST
[ad_2]
Source link