Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

इन दिनों अहान पांडे और मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने धूम मचा दी है. दो नए नवेले एक्टर्स ने बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा दिया है. चलिए बताते हैं वो डेब्यूडेंट जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिर परखच्चे उड़ा दिए थे.

न सैयारा, न कहो न प्यार… 50 साल पुरानी फिल्म में 2 नए नवेले स्टार ने धवस्त किए थे सारे रिकॉर्ड, 1 करोड़ था बजट

हाइलाइट्स

  • सैयारा कहां तक पहुंच सकती है
  • बॉबी का कहर सोवियत संघ में भी
  • बॉबी का रिकॉर्ड शोले ने तोड़ा
अहान पांडे, अनीत पड्डा और मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने आते ही धमाल मचा दिया है. बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. संभव है कि ये न्यू डेब्यूडेंट नए रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब हो. काफी समय बाद इस तरह नई जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये पहली बार नहीं है जब नए नवेले जोड़े ने इस तरह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हो. बल्कि 50 साल पहले एक फिल्म आई थी जिसका बजट 1 करोड़ था और वह ब्लॉकबस्टर बन गई थी. चलिए इस बारे में बताते हैं.

ये है राज कपूर की बॉबी. उन्होंने अपने बेटे ऋषि कपूर को इस फिल्म से लॉन्च किया था. साल 1973 में आई फिल्म बॉबी से डिंपल कपाड़िया ने भी डेब्यू किया था. ये आज भी डेब्यूडेंट की सबसे बड़ी फिल्म कहलाती है. जो खूब सफल हुई और खूब मुनाफा हासिल किया.

बॉबी ने तोड़े थे रिकॉर्ड

बॉबी साल 1973 की हाइएस्ट-ग्रॉसिंग फिल्म बन गई थी. जिसका बजट 1 करोड़ रुपये था और कमाई घरेलू मार्केट में 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की थी. बुक सिनेमा इंडस्ट्री इन इंडिया के मुताबिक, बॉबी को देखने के लिए 5.35 फुटफॉल नोट किए गए थे. अगर इस फिल्म का आज का हिसाब किताब बैठाया जाए तो ये आज के 1000 करोड़ी फिल्म बनती है.

सैयारा कहां तक पहुंच सकती है
अब बात करते हैं ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की कहो न प्यार है. जिसके फुटफॉल 3 करोड़ दर्ज किए गए थे. ये आज के हिसाब से 600 करोड़ रुपये तक बैठती है. अब बात सैयारा की करें तो सिर्फ तीन दिन में इसके फुटफॉल 50 लाख से ऊपर हो चुके हैं. संभव है कि 2 करोड़ फुटफॉल तक ये फिल्म पहुंच जाए. लेकिन 3 करोड़ और 5 करोड़ का आंकड़ा छूना अहान पांडे के लिए मुश्किल होगा.

बॉबी का कहर सोवियत संघ में भी
बॉबी का कहर तो सोवियत संघ में भी देखने को मिला था. जहां 62.6 मिलियन टिकट धड़ाधड़ बिक गई थीं और वहां इसने 15.65 मिलियन रूबल की कमाई की. राज कपूर की फिल्म की सफलता इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर में भी देखने को मिली थी.

बॉबी का रिकॉर्ड शोले ने तोड़ा
बॉबी का रिकॉर्ड किसी डेब्यूडेंट्स ने तो नहीं लेकिन लीजेंड्स ने जरूर तोड़ा. दरअसल अमिताभ बच्चन और शोले ने दो साल बाद 15 करोड़ कमाकर इसका रिकॉर्ड तोड़ा था. फिर एक दशक के बाद डिस्को डांसर ने इस रिकॉर्ड को धवस्त किया था.

बॉबी ने लिया बदला
बॉबी के बारे में बात करें तो ऋषि कपूर की जर्नी इस फिल्म ने पलटकर रख दी थी. इस फिल्म को राजकपूर ने सिर्फ बेटे को लॉन्च करने के लिए ही नहीं बल्कि कर्जे से उबरने के लिए भी बनाया था. इससे पहले उनकी मेरा नाम जोकर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी जिसके चलते काफी कर्जा चढ़ गया था. लेकिन बॉबी ने सारा बदला बॉक्स ऑफिस पर लिया था.

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

न सैयारा, न कहो न प्यार… 50 साल पहले 2 नए नवेले स्टार ने धवस्त किए रिकॉर्ड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment