[ad_1]
Last Updated:
Tripti Sahu Viral Photos: वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चारों सीजन लोगों का खूब मनोरंजन कर चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुए इसके चौथे सीजन में तृप्ति साहू को अच्छा स्क्रीन स्पेस मिला है. सीरीज में वह पंचायत सहायक विकास शुक्ला की पत्नी खुशबू का किरदार निभा रही हैं.

नई दिल्ली. एक्ट्रेस तृप्ति साहू की वेब सीरीज ‘पंचायत’ में एंट्री तीसरे सीजन में हुई थी. इसमें वह सहायक विकास शुक्ला यानी चंदन रॉय की पत्नी खुशबू की भूमिका में हैं. भले ही तीसरे सीजन में तृप्ति को स्क्रीन स्पेस ज्यादा नहीं मिल पाया था, लेकिन सीरीज में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. (फोटो साभारः Instagram @imtriptisahu)

चौथे सीजन में तृप्ति का स्क्रीन स्पेस अच्छा है और इस बार भी वो अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत रही हैं. अभी तक आपने उन्हें सीरीज में एक गांव वाले लुक में ही देखा है, लेकिन आपको बता दें रियल लाइफ तृप्ति साहू किसी मॉडल से कम नहीं लगती हैं. (फोटो साभारः Instagram @imtriptisahu)

रियल लाइफ में तृप्ति साहू बेहद बोल्ड हैं और जब आप उनके इंस्टाग्राम पेज को खंगालेंगे तो आपको उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिलेंगी, जिसमें आपको उनका वेस्टर्न लुक देखने को मिलेगा. (फोटो साभारः Instagram @imtriptisahu)

इन दिनों इंटरनेट पर तृप्ति साहू की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. उनके चाहने वाले उनकी तस्वीरों पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. ‘पंचायत’ ने रातोंरात तृप्ति साहू की किस्मत चमका दी. (फोटो साभारः Instagram @imtriptisahu)

ऐसा नहीं है कि तृप्ति ‘पंचायत’ से एक्टिंग में कदम रखी हैं, बल्कि वो पिछले कई सालों से इस इडंस्ट्री का हिस्सा रही हैं और लगातार स्ट्रगल करने के बाद उन्हें ‘पंचायत’ में काम करने का मौका मिला, जिसने उन्हें दर्शकों के बीच एक नई पहचान दिलाई. (फोटो साभारः Instagram @imtriptisahu)

बता दें, तृप्ति साहू अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल से शेयर करती रहती हैं. वह इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @imtriptisahu)

‘पंचायत’ में वह एक ऐसी पत्नी की भूमिका में हैं, जो कुछ भी कहने से डरती नहीं और हमेशा अपने पति विकास शुक्ला को नए-नए पाठ पढ़ाती रहती हैं. चौथे सीजन में वह मंजू देवी की ओर से चुनाव में प्रचार करती दिखती हैं. सीरीज में उनकी बनराकस की पत्नी क्रांति देवी से लड़ाई भी दिखाई गई है. (फोटो साभारः Instagram @imtriptisahu)

अब देखना होगी कि ‘पंचायत’ के पांचवें सीजन में खुशबू भाभी क्या कुछ नया करती हैं. सीरीज के चौथे सीजन के बीच तृप्ति साहू की बोल्ड तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है. बता दें, इंस्टाग्राम पर उन्हें 84 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभारः Instagram @imtriptisahu)
[ad_2]
Source link