Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह के कंटेंट हैं, लेकिन ऑडियंस के बीच इन दिनों हॉरर-सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों और सीरीज का क्रेज काफी बढ़ा है. इस तरह के कंटेंट के बीच कुछ ऐसी सीरीज भी आईं, जो आपको न सिर्फ इंस्पायर करती हैं, बल्कि आपको पॉजिटिव बने रहने के लिए एनर्जी भी देती है.

पंचायत-गुल्लक ही नहीं, ये 5 वेब सीरीज करती हैं इंस्पायर, 1 की Imdb रेटिंग 9.2, तो दूसरी है एक CM की बायोपिक

यहां हम आपको अमेजन प्राइम वीडियो की 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको इंस्पायर करेगी और लाइफ में सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगी. यह सीरीज आपकों मोटिवेट करने के साथ-साथ हंसाएगी और भी रुलाएंगी. साथ ही जीवन को अलग नजरिए से देखने का रास्ता भी सुझाएंगी. एक सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 9.2 है. इसके 2 सीजन भी आ चुके हैं. आइए जानते हैं इन सीरीज के बारे में.

Aspirants-

इस क्रम में सबसे पहला नाम टीवीएफ की वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ की है. इस सीरीज दो सीजन और कई स्पिन ऑफ आ चुके हैं. हालांकि, इसका पहला सीजन यूट्यूब पर स्ट्रीम हुआ था. पहले सीजन की पॉपुलैरिटी के बाद इसका दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ.

Sandeep Bhaiya Series

‘एस्पिरेंट्स’ की कहानी यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी है. तीन में से एक दोस्त आईएएस बन जाता है. लेकिन इसके लिए वह अपने दोस्तों की संगत छोड़ता है. दूसरा कड़ी मेहनत करता है, लेकिन यूपीएसी नहीं निकाल पाता और कोचिंग पढ़ाने लगता है. तीसरा दोस्त अपना बिजनेस शुरू करता है. फिर तीनों मिलते हैं. इन तीनों को गाइड करने वाला एक और एस्पिरेंट्स वह यूपीएसी क्रैक नहीं कर पाता लेकिन हिम्मत नहीं हारता और स्टेट पीसीएस निकालता है.

Guru Dherya Web Series

‘एस्पिरेंट्स’ के कई स्पिन ऑफ बने हैं. ‘एसके सर’, ‘संदीप भैया’ और ‘गुरु-धैर्या की लव स्टोरी’ ये तीनों ही यूट्यूब पर स्ट्रीम हुए. एस्पिरेंट्स की आईएमडीबी रेटिंग 9.2 है. इसके और सीजन आने हैं. यह आपको पॉजिटिव बने रहने का रास्ता दिखाती है.

Gram Chikitsalaya

वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ में अमोल पराशर ने लीड रोल निभाया. सीरीज की कहानी एक ऐसे गांव की हैं, जहां को डिस्पेंसरी या अस्पताल नहीं है. एक शहर में पढ़ा लिखा डॉक्टर गांव में आता है. वहां के लोगों का ईलाज करने की कोशिश करता है. लेकिन गांव वाले एक झोला छाप डॉक्टर्स से ट्रीटमेंट करवाते हैं.

Amol Parashar Web S

गांव वालों का व्यवहार देख वह हताश नहीं होता. गांव में एक लड़का मनोरोगी है. उसकी मां को भी नहीं पता कि वह बीमार है. लेकिन डॉक्टर उसे कन्विंश करता है. वह उसका पहला मरीज बनता है. 5 एपिसोड की सीरीज का सीक्वल भी आएगा. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है.

Dahad series

विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और सोनाक्षी सिन्हा स्टार वेब सीरीज ‘दहाड़’ पितृसत्ता के खिलाफ की लड़ाई को दिखाती है. एक महिला के जज्बे को दिखाती है. महिलाओं को इंस्पायर करती है. सीरीज की कहानी राजस्थान पुलिस में एक सब-इंस्पेक्टर अदिति वर्मा की कहानी है. कड़क, सख्त और सच्ची. जब जिले में एक केस आया. कई लड़कियां लापता और फिर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलीं, तो सभी ने इसे आत्महत्या बताया.

Sonakshi sinha Dahad

लेकिन अदिति को शक था. समाज, सिस्टम और पुरुषों के डॉमिनेंट से टकराते हुए, उसने सबूत ढूंढे, खुद को साबित किया, और अंत में सीरियल किलर को पकड़ा. लोगों ने कहा,”एक औरत ने कर दिखाया.” जैसे ‘दहाड़’ की महिला ऑफिसर ने पितृसत्ता से लड़कर इंसाफ दिलाया, वैसे ही अदिति की दहाड़ भी गूंज उठी-“औरत कमज़ोर नहीं, मौका मिलने पर इंसाफ की देवी बन जाती है.” इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.6 है.

Queen Movie

प्राइम वीडियो एमएक्स प्लेयर पर आप राम्या कृष्णन स्टारर वेब सीरीज़ ‘क्वीन’ भी देख सकते हैं. सीरीज की कहानी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाया है. यह उनकी बायोपिक है. एक आम परिवार से आकर किसी राज्य की मुख्यमंत्री बनना और सालों तक कई उस पद पर बने रहना, करोड़ों महिलाओं को इंस्पायर करती है.

Queen Ramya krishanan

यह सीरीज एक साधारण लड़की के असाधारण सफर को दर्शाती है. ‘क्वीन’ में दिखाई गई शांति – एक मेधावी छात्रा, जो मजबूरियों में फिल्मों में आती है, फिर राजनीति में कदम रखती है और तमाम विरोधों के बावजूद सत्ता की ‘क्वीन’ बन जाती है. हर महिला के लिए एक प्रेरणा है. इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.7 है.

Dupahiya

वेब सीरीज ‘दुपहिया’ प्राइम वीडियो पर इस साल रिलीज हुई. सीरीज को खूब पसंद किया गया. सीरीज महिला केंद्रित है. दहेज के खिलाफ है. एक लड़की सपने और एक महिला ग्राम प्रधान की इच्छाशक्ति को दिखाती है.

Dupahiya Series

शिवानी रघुवंशी, स्पर्श श्रीवास्त, भुवन अरोड़ा, गजराज राव और रेणुका शहाणे स्टारर इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है. सीरीज में दिखाया गया है कि एक लड़का अपनी शादी में दहेज के तौर पर एक दुपहिया यानी मोटरसाइकिल मांगता है. वो दुपहिया चोरी हो जाता है. फिर कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं.  ये सभी सीरीज आपको इंस्पायर करती हैं.

homeentertainment

पंचायत-गुल्लक ही नहीं, ये 5 वेब सीरीज करती हैं इंस्पायर, 1 की Imdb रेटिंग 9.2

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment