[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में 23 मार्च ब्लॉकबस्टर होने जा रहा है. इस दिन लीग की दो सबसे कामयाब टीमों में जंग है. दोनों के पास 5-5 खिताब हैं.

जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे.
हाइलाइट्स
- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा.
- मुंबई इंडियंस अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को करेगी.
- जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे.
आईपीएल 2025 में 23 मार्च ब्लॉकबस्टर होने जा रहा है. इस दिन लीग की दो सबसे कामयाब टीमों में जंग है. दोनों के पास 5-5 खिताब हैं. एक के पास एमएस धोनी जैसा नायाब हीरा है तो दूसरे के पास रोहित शर्मा जैसा कोहिनूर. यही कारण है कि भले ही आईपीएल 22 मार्च को शुरू हो रहा है लेकिन फैंस को इससे ज्यादा इंतजार 23 मार्च का है. इस महामुकाबले में मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की कमी खल सकती है.
जसप्रीत बुमराह जनवरी से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान ऐसी चोट लगी कि मैदान जैसे उनसे रूठ गया. काबिलेतारीफ बात यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इस बेमिसाल गेंदबाज की कमी नहीं खलने दी और अपने फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी का तोहफा दिया. लेकिन क्या मुंबई इंडियंस भी यह कमाल कर सकती है. 5 बार की चैंपियन मुंबई के लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं लगता. आइए देखते हैं कि मुंबई की शुरुआती प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की जगह कौन ले सकता है.
मुंबई इंडियंस की टीम जब रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उतरेगी तो ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और रेयान रिकल्टन संभाल सकते हैं. इसके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव की बारी आएगी. हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन है. इसलिए वे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे. ऐसे में टीम पांचवें नंबर पर स्पेशलिस्ट बैटर विल जैक्स या बेवन जैकब्स को मौका दे सकती है.
मुंबई इंडियंस छठे नंबर पर भी ऐसे खिलाड़ी को रखना चाहेगी, जो बैटिंग में टीम को मजबूती दे और एक-दो ओवर बॉलिंग भी कर सके. टीम आखिरी पांच खिलाड़ियों में टीम 3 पेसर और दो स्पिनर चुन सकती है. गेंदबाजी लाइनअप में दो पेसर ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर और एक स्पिनर कर्ण शर्मा का खेलना तय है. मुजीब उर रहमान भी खेल सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, रेयान रिकल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स/रॉबिन मिंज, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश/ मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट.
Delhi,Delhi,Delhi
March 17, 2025, 17:44 IST
[ad_2]
Source link