Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bihar Crime News: बिहार में फिर एक शर्मसार करने वाली घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. दानापुर क्षेत्र में एक महिला डांसर के साथ उसके पति के सामने ही गैंगरेप किया गया. इस दरिंदगी को अपराधियों ने हथियार के बल …और पढ़ें

पटना में महिला डांसर से हैवानियत, बंदूक की नोंक पर पति के सामने  गैंगरेप

दानापुर में महिला डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

  • शादी में डांस करने आई महिला से गैंगरेप, पुलिस ने दो को पकड़ा.
  • शंकरपुर दियारा में डांसर से दरिंदगी, हथियार के बल पर वारदात.
  • दानापुर में शर्मसार करने वाली घटना, केस की जांच कर रही पुलिस .

पटना. बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच दानापुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी समारोह में आई महिला डांसर के साथ उसके पति के सामने हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर दियारा की है. हालांकि, इस कुकृत्य के सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुएदो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी है.

घटना 29 अप्रैल 2025 की रात की है जब महिला डांसर अपने पति के साथ एक शादी समारोह में डांस करने के लिए पहुंची थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद 30 अप्रैल की सुबह में करीब 4 बजे दोनों अपने घर लौटने के लिए रास्ता तलाश रहे थे. इसी दौरान शंकरपुर गांव के तीन युवक 19 साल के मनोज कुमार, 25 साल के मनीष कुमार और 38 साल के नागेन्द्र कुमार ने मदद के बहाने उन्हें अपनी बाइक पर बैठाया और रेलवे स्टेशन छोड़ने की बात कही. गांव से बाहर मक्का के खेतों के पास स्थित एक फूस की झोपड़ी के पास तीनों आरोपियों ने पति-पत्नी को बंधक बना लिया. इस दौरान मारपीट की और हथियार दिखाकर धमकाते हुए पति के सामने ही महिला डांसर के साथ बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार किया.

घटना के बाद पुलिस एक्शन
जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. शाहपुर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में दो आरोपियों, मनोज कुमार और मनीष कुमार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नागेन्द्र कुमार फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

एएसपी दानापुर ने यह कहा
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. पुलिस फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. इस छापेमारी टीम में शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद, अपर थानाध्यक्ष सोनू कुमार यादव, एसआई प्रिया गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

homebihar

पटना में महिला डांसर से हैवानियत, बंदूक की नोंक पर पति के सामने गैंगरेप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment