[ad_1]
सतना. जबलपुर की प्रोफेसर कॉलोनी में एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. इस सनसनीखेज घटना में 41 वर्षीय शिखा मिश्रा ने अपने पति बृजेश मिश्रा की प्रेमिका अनिका मिश्रा की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय अनिका पिछले 10 वर्षों से बृजेश के साथ प्रेम संबंध में थी.
शिखा को जब पति के अफेयर का पता चला, तो वह गुस्से में उबल रही थी. उसने एक योजना बनाई और अनिका से अपने दोस्त के घर मिलने का बहाना किया. वहां शिखा ने अपने पर्स में दो चाकू रखे थे. मौके का फायदा उठाते हुए उसने अनिका पर तीन बार हमला किया. अनिका को गर्दन और पेट पर गंभीर चोटें पहुंचाई. गंभीर हालत में अनिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
फिल्मी अंदाज में भागने की कोशिश
हत्या के बाद शिखा ने भागने की पूरी तैयारी कर ली. उसका इरादा महानगरी एक्सप्रेस से वाराणसी भागने का था. लेकिन वह यह भूल गई कि यह फिल्म नहीं, बल्कि असल जिंदगी है.
सतना जीआरपी ने आरोपी महिला को पकड़ा
हत्या के बाद जबलपुर के माढ़ोताल थाना पुलिस ने सतना जीआरपी को सूचना दी कि आरोपी महिला वाराणसी की ओर भाग सकती है. सतना जीआरपी थाना प्रभारी राजेश राज ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही सभी ट्रेनों की तलाशी शुरू की गई. आखिरकार, महानगरी एक्सप्रेस में शिखा को पकड़ लिया गया.
कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शिखा ने बमुश्किल अपना नाम बताया. गहन पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और हत्या की पूरी कहानी बयां की. इसके बाद सतना जीआरपी ने आरोपी महिला को माढ़ोताल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
मामले ने क्षेत्र में मचाई सनसनी
यह हत्या और उसके बाद की घटनाएं जबलपुर से लेकर सतना तक चर्चा का विषय बन गई हैं. पुलिस के त्वरित एक्शन और जीआरपी की मुस्तैदी से आरोपी को पकड़ लिया गया. इस मामले से समाज में प्रेम संबंधों और उनके गंभीर परिणामों पर नई बहस छिड़ गई है.
Tags: Crime News, Local18, Madhya pradesh news, Madhya pradesh Police, Satna news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 23:19 IST
[ad_2]
Source link