[ad_1]
Last Updated:
Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर में एक महिला ने पति का ध्यान खींचने के लिए लूट और छेड़खानी की साजिश रची. पुलिस ने 24 घंटे में साजिश का पर्दाफाश कर महिला को गिरफ्तार किया और जेवरात बरामद किए. महिला ने खुद को बां…और पढ़ें

Amnedkar Nagar News: अम्बेडकरनगर में महिला ने पति के पास जाने के लिए रची लूट की साजिश
हाइलाइट्स
- महिला ने पति का ध्यान खींचने के लिए लूट की साजिश रची.
- पुलिस ने 24 घंटे में साजिश का पर्दाफाश किया.
- महिला को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किए गए.
अंबेडकरनगर. उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति का ध्यान खींचने के लिए लूट और छेड़खानी की साजिश रची. आलापुर थानाक्षेत्र के सतरही गांव की रहने वाली इस महिला ने अपने पति से दूर रहने के कारण यह साजिश रची थी. पुलिस को मामला पहले से ही संदिग्ध लग रहा था. इस मामले में SP केशव कुमार ने ASP श्याम देव के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया और पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने गायब हुए सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं, जिन्हें महिला ने अपने मायके भेजा था. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने पति के पास चंडीगढ़ जाने के लिए खुद को बांध लिया था और झूठी कहानी रचकर पति का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की.
बता दें कि घर में घुसकर महिला के साथ लूट की वारदात की खबर ने पूरे जिले में हलचल मचा दी थी. महिला के ससुर ने बहू को निर्वस्त्र कर मारने-पीटने और लूट का आरोप लगाया था, जिससे पुलिस भी सकते में आ गई. इतनी बड़ी वारदात की खबर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो हकीकत जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. SP केशव कुमार ने 24 घंटे में इस बड़ी वारदात का खुलासा किया तो बहू के कारनामों की सच्चाई सबके सामने आ गई.
क्या था पूरा मामला?
मामला आलापुर थाना क्षेत्र का है. आलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सतरही निवासी राम तीरथ ने 14 अप्रैल को पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि बीती रात तीन अज्ञात लोग उसके घर में घुस गए. इन लोगों ने राम तीरथ की बहू रोशनी का हाथ-पैर बांध दिया, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे निर्वस्त्र कर मारा-पीटा. बहू को मारने के बाद इन लोगों ने घर में रखा जेवर और 6300 रुपए उठा ले गए. वारदात की गंभीरता को देखते हुए SP केशव कुमार ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया. ASP श्याम देव के मार्गदर्शन में पुलिस ने महज 24 घंटे में ही इस पूरे वारदात का खुलासा कर दिया.
पति से मिलने के लिए पत्नी ने रची थी साजिश
महिला के साथ मारपीट और लूट की वारदात का खुलासा SP केशव कुमार ने किया तो सच्चाई सामने आ गई. रोशनी का पति उमेश चंडीगढ़ में रहता था. इन दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही उमेश चंडीगढ़ में रहने लगा. रोशनी ससुराल में रहती थी लेकिन उसका ससुराल वालों से तालमेल ठीक नहीं था. रोशनी अपने पति उमेश के पास जाना चाहती थी लेकिन घर वाले इसका विरोध करते थे. पुलिस के मुताबिक, रोशनी ने अपने पति के पास जाने के लिए पूरी साजिश रची थी. रोशनी ने गहनों को अपनी मां के माध्यम से मायके भिजवा दिया और खुद ही अपना हाथ-पैर बांध कर लूट की साजिश रच डाली.
[ad_2]
Source link