Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Wife Stabs Husband for not satisfying her: हाल ही में दिल्ली के निहाल विहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.जब एक पत्नी ने अपने पति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और उसने पुलिस को बताया कि ऐसा इसलिए किया क्योंकि पति उसे बेड पर संतुष्ट नहीं कर पाता था.पत्नी के इस बयान के बाद न केवल दिल्ली पुलिस बल्कि आम लोग भी हैरान हैं. हालांकि इस घटना ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आपसी रिश्तों की मजबूत दीवार क्या इस कारण से भी ढह सकती है? क्या शारीरिक जरूरतें पूरी न होने पर कोई पत्नी अपने पति का कत्ल भी कर सकती है?

ये भी पढ़ें 

दिन भर सफाई करती महिलाएं, यहां कर देती हैं गड़बड़, हो जाता है कैंसर!

इस घटना को सामने रखकर जब न्यूज 18 हिंदी ने जानी-मानी साइकोलॉजिस्ट और मैरिज काउंसलर डॉ. निशा खन्ना से बात की तो काफी चौंकाने वाली बातें निकलकर आईं.डॉ. निशा ने बताया,’दिल्ली में इस घटना को अंजाम देने वाली महिला का बयान काफी हद तक समाज में पति-पत्नी के रिश्तों के बीच का सच बता रहा है.मेरे पास ज्यादातर मामले प्री मैरिज और पोस्ट मैरिज काउंसलिंग के आते हैं, जिनमें से हर चौथे-पांचवे जोड़े में कंपेटेबिलिटी इश्यूज यानि आपसी अनुकूलता न बैठ पाने की परेशानी सामने आ रही है.फिर चाहे वह शारीरिक संबंध में एक दूसरे के मुताबिक सहयोग न कर पाना हो या मानसिक रूप से एक दूसरे को न समझ पाना.

डॉ. कहती हैं कि उनके पास आने वाले केसेज में ऐसे बहुत सारे जोड़े हैं जिनमें पत्नियां शिकायत करती हैं कि उनके पति उनमें रूचि नहीं लेते,या उस तरह उन्हें संतुष्ट नहीं करते जैसे वे चाहती हैं. बहुत सारे पुरुषों में प्री मैच्योर इजेक्यूलेशन की समस्या होती है. जबकि कुछ मामलों में पुरुषों की ओर से फिजिकल एब्यूज भी होता है.और भी बहुत सारे ऐसे पारिवारिक कारण होते हैं जिनमें एक दूसरे से सहमति नहीं बन पाती और धीरे-धीरे यह असहमति कुंठा या दबे हुए गुस्से का रूप ले लेती है.

वे कहती हैं, ‘ कुछ दिन पहले एक और घटना हुई थी, जिसमें पति नौकरी के चलते विदेश में रहता था और जब वह आया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल पति की हत्या की बल्कि उसके टुकड़े कर सीमेंट के नीले ड्रम में पैक कर दिया. देखा जाए तो उसमें भी कहीं न कहीं महिला की शारीरिक इच्छाओं का पति से पूरा न होना एक वजह रहा होगा.वहीं दिल्ली वाले मामले में तो पत्नी ने स्वीकार ही कर लिया है.’

देखा जाए तो ऐसे मामले एकाएक नहीं घटते और न ही उनमें सिर्फ एक फैक्टर होता है.उनमें कहीं न कहीं एक लंबा समय लगा होता है.हालांकि फिर एकाएक वह गुबार की तरह फूटता है. इस हत्या के पीछे भी फाइनेंशियल दवाब, शारीरिक और मानसिक फैक्टर्स होंगे.इसके अलावा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसा मामला भी हो सकता है.

आजकल कॉमन हो गई ये परेशानी
जोड़ों में कंपेटेबिलिटी न बैठने की दिक्कत आजकल काफी कॉमन है और ज्यादा देखने को मिल रही है.कई मामलों में पति-पत्नी एक दूसरे की तुलना अपने पूर्व संबंधों से करने लगते हैं और पाते हैं कि जो संतुष्टि पहले मिलती थी, वो अब नहीं है. वहीं कई ऐसे केसेज भी आते हैं, जब एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चलते जोड़े में से एक व्यक्ति अलग तरह से व्यवहार करने लगता है.

ये भी पढ़ें 

शारीरिक पूर्ति न होने पर संभव है खौफनाक कदम
डॉ. निशा कहती हैं कि सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुषों के मामले में भी ऐसी तमाम घटनाएं देखी गई हैं, जब शारीरिक इच्छा पूर्ति न होने पर लोगों ने खौफनाक कदम उठाए हैं. लंबे समय से दबी हुई कुंठा और गुस्सा व्यक्ति को मानसिक रूप से कमजोर कर अपराधी बना देते हैं.

क्या करना चाहिए
डॉ. खन्ना कहती हैं कि पति-पत्नी के रिश्तों में जब भी कोई समस्या आए तो उसे छोड़ देने या टाल देने के बजाय उस पर मिलकर दोनों बात करें. यहां तक कि अपनी-अपनी शारीरिक इच्छाओं को लेकर भी बिना झिझक के खुलकर बात करें.एक दूसरे की जरूरतों को समझें.अगर कुछ ऐसी चीजें रिश्ते में घट रही हैं जो आप दोनों से नहीं संभाली जा रही हैं तो कोई भी कदम उठाने से पहले काउंसलर से संपर्क करें.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment