[ad_1]
ये भी पढ़ें
इस घटना को सामने रखकर जब न्यूज 18 हिंदी ने जानी-मानी साइकोलॉजिस्ट और मैरिज काउंसलर डॉ. निशा खन्ना से बात की तो काफी चौंकाने वाली बातें निकलकर आईं.डॉ. निशा ने बताया,’दिल्ली में इस घटना को अंजाम देने वाली महिला का बयान काफी हद तक समाज में पति-पत्नी के रिश्तों के बीच का सच बता रहा है.मेरे पास ज्यादातर मामले प्री मैरिज और पोस्ट मैरिज काउंसलिंग के आते हैं, जिनमें से हर चौथे-पांचवे जोड़े में कंपेटेबिलिटी इश्यूज यानि आपसी अनुकूलता न बैठ पाने की परेशानी सामने आ रही है.फिर चाहे वह शारीरिक संबंध में एक दूसरे के मुताबिक सहयोग न कर पाना हो या मानसिक रूप से एक दूसरे को न समझ पाना.
वे कहती हैं, ‘ कुछ दिन पहले एक और घटना हुई थी, जिसमें पति नौकरी के चलते विदेश में रहता था और जब वह आया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल पति की हत्या की बल्कि उसके टुकड़े कर सीमेंट के नीले ड्रम में पैक कर दिया. देखा जाए तो उसमें भी कहीं न कहीं महिला की शारीरिक इच्छाओं का पति से पूरा न होना एक वजह रहा होगा.वहीं दिल्ली वाले मामले में तो पत्नी ने स्वीकार ही कर लिया है.’
आजकल कॉमन हो गई ये परेशानी
जोड़ों में कंपेटेबिलिटी न बैठने की दिक्कत आजकल काफी कॉमन है और ज्यादा देखने को मिल रही है.कई मामलों में पति-पत्नी एक दूसरे की तुलना अपने पूर्व संबंधों से करने लगते हैं और पाते हैं कि जो संतुष्टि पहले मिलती थी, वो अब नहीं है. वहीं कई ऐसे केसेज भी आते हैं, जब एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चलते जोड़े में से एक व्यक्ति अलग तरह से व्यवहार करने लगता है.
डॉ. निशा कहती हैं कि सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुषों के मामले में भी ऐसी तमाम घटनाएं देखी गई हैं, जब शारीरिक इच्छा पूर्ति न होने पर लोगों ने खौफनाक कदम उठाए हैं. लंबे समय से दबी हुई कुंठा और गुस्सा व्यक्ति को मानसिक रूप से कमजोर कर अपराधी बना देते हैं.
क्या करना चाहिए
डॉ. खन्ना कहती हैं कि पति-पत्नी के रिश्तों में जब भी कोई समस्या आए तो उसे छोड़ देने या टाल देने के बजाय उस पर मिलकर दोनों बात करें. यहां तक कि अपनी-अपनी शारीरिक इच्छाओं को लेकर भी बिना झिझक के खुलकर बात करें.एक दूसरे की जरूरतों को समझें.अगर कुछ ऐसी चीजें रिश्ते में घट रही हैं जो आप दोनों से नहीं संभाली जा रही हैं तो कोई भी कदम उठाने से पहले काउंसलर से संपर्क करें.
[ad_2]
Source link