Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dungarpur News: डूंगरपुर के सुराता गांव में अरविंद रोत ने पत्नी चेतना की हत्या कर शव दुकान के तहखाने में दफनाया. 6 दिन बाद खुद थाने पहुंचकर घटना बताई. पुलिस जांच जारी है.

ख़बरें फटाफट

पत्नी का शव दुकान में दफन… 6 दिन बाद पति ने किया खुलासा, पुलिस से कही ये बात

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में सुराता गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को घर के पास स्थित अपनी दुकान के तहखाने में दफना दिया. आरोपी पति ने इस हत्या का राज 6 दिन तक छुपाए रखा, लेकिन अंततः खुद थाने पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई. पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया और एसडीएम की मौजूदगी में शव को मोर्चरी में शिफ्ट कराया.

पुलिस के अनुसार, 27 सितंबर की रात अरविंद रोत ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी चेतना की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने 29 सितंबर को अपनी दुकान के तहखाने में गड्ढा खोदकर शव दफना दिया. यह राज 6 दिन तक छुपा रहा, लेकिन 2 अक्टूबर को उसने चौरासी थाने जाकर पूरी घटना का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी को तुरंत डिटेन किया और मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए.

पीहर और ससुराल पक्ष के बीच वार्ता
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका का पीहर पक्ष भी मौके पर पहुंचा. शव को दफनाए जाने के कारण पुलिस ने एसडीएम को मामले की सूचना दी. एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और पीहर व ससुराल पक्ष के बीच शव निकालने को लेकर लंबी वार्ता हुई. यह वार्ता कई घंटे तक चली, इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मूक दर्शक बने रहे. घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी एसपी राजकुमार राजोरा सहित चार थानों का भारी जाब्ता मौके पर तैनात रखा गया.

शव मोर्चरी में शिफ्ट
शाम तक वार्ता सफल हुई और पीहर पक्ष की मौजूदगी में एसडीएम ने शव को बाहर निकलवाया. उसके बाद शव को
डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी अरविंद रोत से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके.

पुलिस का बयान
पुलिस उपाधीक्षक सीमलवाड़ा राजकुमार राजोरा ने बताया कि आरोपी पति ने इस गंभीर अपराध को अपने तरीके से छिपाने की कोशिश की, लेकिन उसकी गलती पकड़ी गई. घटना की जांच जारी है और आरोपी से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.

Anand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें

homecrime

पत्नी का शव दुकान में दफन… 6 दिन बाद पति ने किया खुलासा, पुलिस से कही ये बात

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment