Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Crime News: पत्‍नी से इंकार से उदास पति ने एक ऐसा कदम उठा लिया, जिसने पति-पत्‍नी के साथ बच्‍चों की भी जिंदगी बर्बाद कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी के पास जाना चाहता था पति, बीवी कर देती थी मना, उदास शख्स ने फिर जो किया

हाइलाइट्स

  • पति की बात मानने से करती थी इंकार.
  • उदास पति ने पार कर दीं सारी हदें.
  • आरोपी पति को पुलिस ने किया अरेस्‍ट.

Delhi News: बीते लंबे समय से एक पति रोजाना अपनी पत्‍नी के पास जाने की कोशिश करता था. लेकिन हर बार उसकी बीवी उसकी खास चाहत को मानने से साफ इंकार कर देती थी. बीवी के इंकार से उदास शख्‍स ने एक दिन ऐसा कदम उठा लिया, जिसने न केवल उसकी, बल्कि उसकी पत्‍नी और बच्‍चों के जीवन में भूचाल आ गया. वहीं, पति की इस कारगुजारी के चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

यह मामला उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली के गोकलपुरी इलाके का है. इस मामले में गिरफ्तार हुए शख्‍स की पहचान हर्ष गोयल के तौर पर हुई थी. इस मामले में गोकलपुरी थाना पुलिस ने हर्ष गोयल के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. दरअसल, इस मामले की शुरूआत हुई 17 फरवरी की सुबह करीब नौ बजे हुआ, जब पुलिस को कॉल मिली की एक युवती जोहरीपुर पुलिस के पास लहुलुहान हालत में पड़ी है.

सीसीटीवी फुटेज से सुलझी मामले की गुत्‍थी
मामले की जानकारी होते ही गोकुलपुरी थाना एसएचओ प्रवीण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. वहां पहुंचकर उन्‍हें पता चला कि युवती को समीपवर्ती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं हॉस्पिटल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि युवती की मृत्‍यु हो चुकी है. जिसके बाद, पुलिस ने हत्‍या का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. तफ्तीश में पाया गया कि मृतका के पास से उसका मोबाइल फोन सहित दूसरा सामान भी गायब है.

मृतका की शिनाख्‍त और हत्‍यारोपी की तलाश के लिए स्‍पेशल टीम का गठन किया गया. लंबी कवायद के बाद 27 वर्षीय इस युवती कर ली गई. सीसीटीवी फुटेज और तफ्तीश में आए तथ्‍यों ने शक की सुई मृतका के पति की तरफ केंद्रित हो गई. इसके बाद, पुलिस ने आरोपी पति हर्ष गोयल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की. पहले तो आरोपी इस मामले में किसी तरह की संलिप्‍ताा से इंकार करता रहा, लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

बातचीत करने के बहाने पत्‍नी को लेकर गया…
आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले वह एनडीपीएस के मामले में जेल चला गया था. जेल से वापस आने के बाद उन दोनों के बीच बात बात पर झगड़ा होने लगे. झगड़े के चलते उसकी पत्‍नी घर छोड़कर चली गई. वह बार-बार अपनी पत्‍नी से घर वापस आने के लिए कह रहा था, लेकिन वह बार-बार इंकार कर देती थी. आरोपी ने बताया कि उसे पता था उसकी पत्‍नी रोजाना बच्‍चों को छोड़ने स्‍कूल आती है, लिहाजा 17 फरवरी को स्‍कूल के बाहर उसका इंतजार करने लगा.

बच्‍चों के स्‍कूल के भीतर जाने के बाद उसने अपनी पत्‍नी से कहा कि वह उससे कुछ बात करना चाहता है. पत्‍नी इस बार बात करने के लिए मान गई. वह अपनी पत्‍नी के साथ बात करते हुए नाले के पास तक आ गया. जैसे ही उसने अपनी पत्‍नी से साथ चलने के लिए कहा, उसने एक बार फिर इंकार कर दिया. इंकार से गुस्‍साए इस शख्‍स ने अपनी पत्‍नी के पेट में चाकू घोंप दिया और उसका मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस हत्‍या में प्रयुक्‍त चाकू और फोन बरामद कर लिया है.

homedelhi-ncr

पत्नी के पास जाना चाहता था पति, बीवी कर देती थी मना, उदास शख्स ने फिर जो किया

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment