Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Hardoi News: हरदोई में पति द्वारा पत्नी की चोटी काटने का एक अनोखा मामला सामने आया है. पत्नी ने बहन की शादी में शामिल होने के लिए उसने मेकअप कराया. इस बीच उसने अपनी आइब्रो सेट कराई. इससे भड़के पति ने उसकी चोटी का…और पढ़ें

पत्नी ने कराई आइब्रो सेट, पति को नहीं आया रास, काट दी चोटी, रोते-रोते पिता पहुंचा थाने…

पति ने पत्नी की चोटी काट दी.

हाइलाइट्स

  • हरदोई में पत्नी की चोटी काटने पर पति फरार.
  • महिला के पिता ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत की.

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी को मेकओवर कराना भारी पड़ गया. पति ने पत्नी के आइब्रो सेट कराने पर उसकी चोटी ही काट दी. अब चोटी लेकर महिला का पिता पुलिस थाने पहुंचा है. उसने आरोपी दामाद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है. आइए बताते हैं पूरा मामला..

मेकओवर नहीं आया रास
पत्नी ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मेकअप कराया. इस बीच उसने अपनी आइब्रो सेट कराई. इससे पति भड़क गया और उसकी चोटी काट दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. महिला के पिता ने बेटी की हालत देखकर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस से दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है.

खुशी-खुशी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, कर रहा था दुल्हनियां का इंतजार, तभी हुआ कुछ ऐसा, निकल गई चीख

यह है पूरा मामला
नगर के सरॉय मुल्लागंज निवासी राधाक़ृष्ण ने बताया कि बेटी सुमन के शादी एक साल पहले हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के जुग्गापुरवा निवासी रामप्रताप के साथ की थी. शादी में सामर्थ्य के मुताबिक दहेज भी दिया था. आरोप है कि ससुरालीजन दहेज में फ्रीज और कूलर की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन सुमन के साथ मारपीट करते थे. इसका पता चलने पर राधाकृष्ण अपनी बेटी सुमन को मायके ले आए थे. राम प्रताप शुक्रवार की दोपहर 12 बजे राधाकृष्ण के घर पहुंचा.

इधर, सुमन की बहन की भी शादी तय हो गई. उसी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई दिनों से सुमन तैयारी कर रही थी. इस बीच पत्नी ने अपनी आइब्रो सेट करवाई थीं, जिसे देख उसका पति भड़क गया. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने सुमन की पिटाई करते हुए उसकी चोटी काट दी. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया. सीओ बिलग्राम आरपी सिंह ने बताया कि दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.

homeuttar-pradesh

पत्नी ने कराई आइब्रो सेट, पति को नहीं आया रास, काट दी चोटी, रोते-रोते पिता…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment