[ad_1]
Last Updated:
Kanpur News : कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति से बाजार से मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवा खरीदकर लाने के लिए कहा. पत्नी का मूड भांपकर पति खुश हो गया. वह बाजार से खुशी-खुशी दवा खरीद लाया. पत्नी ने उ…और पढ़ें
कानपुर. कानपुर में सात जन्मों के रिश्तों पर लिखी गई कलंक गाथा चर्चा का विषय बन गई है. यहां एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. पत्नी ने हत्या को हादसे का रूप देने का प्रयास तो किया. पुलिस ने पति की हत्यारोपी पत्नी को पकड़कर जेल भेज दिया है.
आबिद की शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उसकी पत्नी शबाना ने घरवालों को बताया कि मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवाओं के ओवरडोज से उसकी मौत हुई है. शबाना के भाई सलीम को जीजा आबिद के गले में चोट के निशान दिखे. उसने बिठूर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने आबिद का पोस्टमॉर्टम करवाया. पोस्टमार्टम में गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई तो पुलिस ने शबाना से पूछताछ की. शुरू में तो वह पुलिस को गुमराह करती रही. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया.
शबाना ने बताया कि उसका पति हर रोज उसके साथ मारपीट करता था. ऐसे में मैंने उससे पाने की सोची. वह हमेशा बीमार रहता था. मैंने पति से ताकत बढ़ाने वाली दवा मंगवाई. दवा उसकी जेब में रखवा दी. फिर उसकी हत्या कर दी. लेकिन मुझे क्या पता था कि जांच में पकड़ी जाऊंगी. ‘
साथ में सो रही थी 2 सगी बहनें, सुबह पिता पहुंचा जगाने, दरवाजा खोलते ही सिहर गया, और फिर…
दरअसल, शबाना ने शनिवार को रात में घर के दरवाजे खुले छोड़ दिए थे. रात में उसका प्रेमी प्रेमी रेहान अपने दोस्त विकास के साथ पहुंचा. तीनों ने मिलकर सोते हुए आबिद अली की हत्या कर दी. उस रात आबिद और शबाना का बेटा सलमान अपने मामा के यहां गया था. आबिद पहले से ही कुछ दवाएं ले रहा था, इसलिए वह साजिश को भांप नहीं पाया. पुलिस को हत्या हादसा लगे, इसके लिए शबाना ने उसी से दवाएं मंगाई थी. आबिद से ही दवाएं जेब में रखने को कहा.
ब्यूटी पार्लर चलाती थी विधवा, सज-धजकर जाती थी पुजारी के कमरे में, फिर हुआ कुछ ऐसा, कांप गए परिजन
आरोपी रेहान ने पुलिस को बताया कि एक साल शबाना की उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिये हुई थी, बातचीत जल्द ही प्यार में बदल गई. शबाना से मिला तो उसने रोते हुए बताया कि पति बहुत ज्यादा मारपीट करता है. उससे छुटकारा पाना है. शबाना ने ही आबिद को रास्ते से हटाने की बात कही तो उसका प्रस्ताव मान लिया. पुलिस के अनुसार घटना में रेहान का एक दोस्त विकास भी शामिल था. पुलिस की 3 टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं.
पाकिस्तान से भारत में आकर करते हैं लड़कियों की शादी, मजबूरी बताते हुए बोले – ‘वहां के लोग हमारे…’
एडीसीपी पश्चिम विजेन्द्र द्विवेदी ने बताया, ‘एक व्यक्ति आबिद अली की मृत्यु उसके घर पर ही हुई थी. उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. आसपास के लोगों से पूछताछ में अवैध संबंध की बात सामने आई. मृतक की पत्नी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने गुनाह कबूल कर लिया.’
Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 23:06 IST
[ad_2]
Source link