Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:


Ghaziabad Crime News- एनसीआर के शहर गाजियाबाद में महिला पड़ोसी से बात करती थी. यह बात पति को पता चली तो उसने बहुत समझाया लेकिन नहीं मानी. बातचीत शुरू रही. एक दिन पति तीन महिलाओं के साथ घर पहुंचा. इसके बाद हंग…और पढ़ें

पत्‍नी पड़ोसी से करती बात, समझाने पर नहीं मानी, पति 3 महिलाओं के साथ घर पहुंचा

पुलिस ने तीन महिलाओं समेत युवक को गिरफ्तार किया.

गाजियाबाद. दिल्‍ली बॉर्डर पर पर रहने वाली महिला पड़ोसी से बात करती थी. यह बात पति को पता चली तो उसने बहुत समझाया लेकिन नहीं मानी. दोनों में बातचीत शुरू रही. उधर युवक की पत्‍नी भी इसका विरोध करती थी. जब बात हद से आगे बढ़ गयी तो एक दिन पति तीन महिलाओं के साथ घर पहुंचा. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और कार्रवाई की. सभी को गिरफ्तार कर लिया.

थाना शालीमार गार्डन में रहने वाली पूनम पत्नी महेश ने लिखित शिकायत दी कि मेरे पड़ोस में रहने वाले इस्राइाल, नरगिस (पत्नी इस्राइल), शबाना, सीमा व कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर मेरे साथ, मेरे पति व बेटे के साथ मारपीट की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले में अभियुक्त इस्राइल, अभियुक्ता नरगिस पत्नी इस्राइल निवासी राजीव कॉलोनी डीएलएफ शालीमार गार्डन, शबाना और सीमा को उन्ही के निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर लगातार प्रयास जारी है.

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त व अभियुक्ताओं ने बताया कि इस्राइल की पत्‍नी और पड़ोस में रहने वाले महेश में बातचीत होती रहती थी. पति को यह बात पता चली तो उसने समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी. वहीं महेश की पत्‍नी ने भी नगरसि को मना किया लेकिन बातचीत जारी रही. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा शुरू हुआ. इस्राइल महिलाओं के साथ घर पहुंचा और उसने महेश और उनके परिजनों के साथ मारपीट की.

homeuttar-pradesh

पत्‍नी पड़ोसी से करती बात, समझाने पर नहीं मानी, पति 3 महिलाओं के साथ घर पहुंचा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment