[ad_1]
Last Updated:
Etawah News : इटावा के वृंदावन कालोनी में रहने वाला इंजीनियर दिल्ली में पोस्टेड था.आरोप है कि इंजीनियर राघवेंद्र यादव अपनी पत्नी के सामने ही अपनी प्रेमिका से संबंध बनाता है. कुछ दिन पहले वह दिल्ली से अपनी पत्नी के साथ इटावा आया. पत्नी और…और पढ़ें
इटावा. इटावा में सिविल लाइन क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में शनिवार दोपहर मिले इंजीनियर राघवेंद्र यादव के शव को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया. इंजीनियर की हत्या उसकी पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर की थी. राघवेंद्र यादव दिल्ली में तैनात थे और पिछले 12 साल से वहीं रह रहे थे. पत्नी और प्रेमिका ने पहले लोहे के मूसल से सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा. फिर रजाई में लपेट कर हादसा दिखाने के लिए शव में आग लगा दी. पत्नी और प्रेमिका को इंजीनियर कर प्रताड़ित रहा था. गिरफ्तार पत्नी ने आरोप लगाए हैं. सीसीटीवी कैमरे से इंजीनियर की हत्या का राज खुला. आरोप है कि मृतक पत्नी के सामने ही अपनी प्रेमिका से संबंध बनाता था.
11 जनवरी दोपहर 12 बजे आसपास के लोगों को राघवेंद्र के घर से धुआं निकलते दिखा तो मौके पर पहुंचे. कमरा बाहर से बंद था और धुआं राघवेंद्र के कमरे से आ रहा था. अंदर देखा तो इंजीनियर का जला हुआ शव मिला. सिविल लाइन थाना पुलिस, सदर सीओ रामगोपाल शर्मा, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की.
छत पर था भतीजा, पीछे-पीछे पहुंची चाची, फुसलाकर ले गई अपने कमरे में, और फिर…
राघवेंद्र की पत्नी किरण ने बताया कि घटना के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. मेरे पति की परिचित एक लड़की आई थी. वह मेला देखने आई थी. 21 जनवरी को बेटे की एंगेजमेंट है. पुलिस को इंजीनियर की पत्नी का बयान हजम नहीं हुआ और शक गहरा गया. पुलिस ने किरण से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पति की प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार कर लिया.
अचानक घर पर आई महिला, बोली- ‘मसाज करवा लीजिए’ कपड़े उतारे, फिर जो हुआ, सहम गई पुलिस
पूछताछ में सामने आया कि इंजीनियर को नशीला पदार्थ खिलाकर सोते समय हत्या की गई. इंजीनियर के सिर पर कई वार किए गए. प्रेमिका ने इंजीनियर की पत्नी और बच्चों को कमरे में बंद कर में गेट से घर से निकल गई थी बाहर. हत्या को दुर्घटना में दिखाना चाहती थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हत्या कर शव को जलाया गया है.
सेना की वर्दी में था जवान, अचानक पुलिस ने मांगी तलाशी, बोला- ‘मेरा नाम….’ सुनते ही हिल गए अफसर
इंजीनियर के बेटे ने अपनी मां और अपने पिता की प्रेमिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि वर्षा अछल्दा वाले पुराने मकान में रहती थी और पिता के उससे संबंध थे.
SP ऑफिस के पीछे बने था लड़कियों का आना-जाना, पुलिस ने मारा छापा, अंदर हो रहा था ऐसा खेल
एसपी संजय कुमार वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इंजीनियर अपनी पत्नी और प्रेमिका वर्षा को ब्लैकमेल किया करता था. वर्षा का अश्लील वीडियो भी मृतक इंजीनियर ने बना लिया था. तंग आकर पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर प्लान बनाया और नुमाइश घूमने गए. घर आकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया और बाद में इस घटना को अंजाम दे दिया. फिर दोनों ने घटना को एक्सीडेंट बनाने के लिए यह षड्यंत्र रचा था.
Etawah,Uttar Pradesh
January 13, 2025, 23:43 IST
[ad_2]
Source link