[ad_1]
Last Updated:
Sultanpur News: यूपी के सुल्तानपुर में एक महिला अपने पति से इस कदर नाराज हुई कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पति छत पर उससे खाना मांग रहा था, आरोप है कि महिला ने उसे खाना देने की बजाए धक्का दे दिया.

सुल्तानपुर में छत से गिरने से युवक की मौत.
हाइलाइट्स
- पति-पत्नी का छत पर खाने को लेकर विवाद हो गया.
- युवक की छत से गिरने से मौत हो गई.
- परिवार ने महिला पर धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया.
सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर है. यहां पति-पत्नी छत पर विवाद कर रहे थे. पति छत पर ही पत्नी से खाना मांग रहा था. मृतक के परिवार का आरोप है कि गुस्साई महिला ने पति को छत से धक्का दे दिया. नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई. पूरे इलाके में घटना देख कोहराम मच गया. मामले में आरोपी महिला का बयान भी सामने आया.
जिला सुल्तानपुर में शनिवार रात रायबरेली-बांदा मार्ग पर अमहट स्थित कांशीराम कॉलोनी में एक पत्नी ने अपने पति को छत से धक्का दे दिया. जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया. परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मर्चयूरी में रखवा कर पत्नी को हिरासत में ले लिया है.
कोतवाली नगर के काशीराम कॉलोनी अंतर्गत ब्लॉक नंबर 67 में दिलशाद (40) का परिवार रहता है. बीती रात दिलशाद ने पत्नी से खाना मांगा, इसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया. आरोप है कि पत्नी ने उसे धक्का दे दिया और वो छत से नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजन उसे लेकर अस्पताल तक गए वहां से लेकर घटना स्थल तक पुलिस को आने में घंटे भर का समय लग गया.
सास ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक की मां भी कॉलोनी में ही किराए के कमरे में रहती है. उसकी बहन सायमा बानो ने बताया कि भाई ने भाभी से खाना मांगा. हमने देखा कि भाभी ने उन्हें छज्जे पर से धक्का दे दिया. हमारी भाभी भाई को चाहती नहीं थी लड़ाई करती थी. इसके लिए ये सब कुछ हुआ है.वहीं, मृतक की मां कुरैशा ने बताया कि हमारी बहू दो तीन साल से मोबाइल पर बात करती थी. इसी को लेकर रोज आना लड़ाई झगड़ा होता था. दो तीन बार ये भाग भी चुकी है तब भी हमारा लड़का इसको रख लिया. आज भी इसी मोबाइल के बारे में लड़ाई हो रही थी. सब लोग कह रहे हैं इसने धक्का दे दिया. इससे पहले भी कई बार हमारी बहू हमारे बेटे को मार चुकी है उसका इलाज तक हुआ है.
आरोपी महिला ने क्या बताया?
पत्नी शन्नो ने बताया कि हमने खाना बनाया वो आए और आकर खाना खाए. शराब पिए थे छत पर से कूद गए. रोज शराब पीकर बाहर से आते थे आज घर में आकर शराब पिए हैं. हम कमरे में बच्चों को लेकर लेटे थे. हमारी सास गलत आरोप लगा रही हैं. 8 साल हमारी शादी को हो गए वो शराब पी रहे हैं, आठ साल हम ऐसा कुछ नहीं किए आज हम ऐसी हरकत कर लेंगे अपने आदमी के साथ.
बता दें कि, घटना के बाद तकरीबन एक घंटे के समय बीत जाने के बाद भी पुलिर नदारद रही. पुलिस चौकी के ठीक सामने यह घटना हुई, लेकिन थाने के दरवाजे पर ताला लटका मिला.
[ad_2]
Source link