Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पाकिस्तान टीम को उनके ही देश के पत्रकार और पुराने क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह की टीम चुनी गई है उसको वहीं कि लोकल क्लब टीम भी हरा देगी. पाकिस्तान टीम में सिर्फ स्पिनर अबरार को रखा गया है जिसको पाक…और पढ़ें

पत्रकार ने लगाया सेलेक्शन में धांधली का आरोप,क्लब टीम से हार सकती है पाकिस्तान

एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी, पाकिस्तान के टॉप 4 में पहुंचने की संभावना बेहद कम

नई दिल्ली.  भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को होना है पर इस टक्कर से पहले दोनों देशों में मैच को लेकर चर्चा अभी से बेहद रोमांचक होती जा रही है. भारत के तमाम क्रिकेट जानकार अपनी टीम को शिद्दत से बैक कर कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान के एक्सपर्ट्स हाथ धोकर अपनी ही टीम के पीछे पड़ गए है.

पाकिस्तान के पत्रकार और क्रिकेट जानकार टीम में कई तरह की खामियां निकालते नजर आए. खासतौर स्पिन डिपार्टमेंट को लेकर पाक एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेलेक्टर्स ने ऐसी टीम चुनी है जिसको क्लब की टीम भी हरा देगी. ये पढ़कर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई पाकिस्तान की टीम इतनी कमजोर है.

पाकिस्तान की टीम में जान नहीं 

पाकिस्तान के क्रिकेट जानकार अहमद कुरैशी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम पर बरसते हुए कहा कि सिर्फ एक स्पिनर के साथ  दुबई और पाकिस्तान की पिच पर इतना बड़ा टूर्नामेंट खेलना बचकाना फैसला है . ट्राई सीरीज में भी अबरार की जमकर पिटाई हुई फिर भी सेलेक्ट्रस ने सबक नहीं लिया. साजिद और नुमान दो और बेहतर स्पिन गेंदबाज को ना लिए जाने पर अहमद ने कहा कि सेलेक्ट्र्स का कोई विजन नहीं है इसीलिए वो आंख बंद करके फैसले ले रहे हैं. अहमद ने कह कि इस टीम के साथ पाकिस्तान के जीतने की संभावना ना के बराबर है.

पाक पेसर्स  में नहीं दिखा दम 

जिस पेस बॉलिंग अटैक के दमपर पाकिस्तान टूर्नामेंट जीतने और हिंदुस्तान को हराने के सपने देख रहा है वो टूटता नजर आ रहा है. पाकिस्तान में हाल में खत्म हुई ट्राई सारीज में शाहीन शाह अफरीदी , नसीम शाह और हैरिस राउफ की जमकर पिटाई हुई. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 300+ के स्कोर बनाए . अहमद ने इन्हीं मैचों का हवाला देते हुए कहा कि सेलेक्टर्स ने गेंदबाजों की दुर्गति देखते हुए भी कोई सबक नहीं लिया और वहीं घिसी हुई टीम चैंपियंस ट्रॉफी में उतार दी. वरिष्ठ पत्रकार ने भी माना कि अब शाहीन शाह और नसीम शाह का करियर ढलान पर है और इनको भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में खासी मश्क्कत करनी पड़ेगी. 23 फरवरी को कौन जीतेगा के सवाल पर अयाज मेमन ने कहा कि भारत के जीतने की संभावना 80 प्रतिशत है तो पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा कि पाकिस्तान के पास कोई नौका नही है पर भारत पाकिस्तान के मैच उस दिन कौन कैसा खेलता है इस बात पर मैच का नतीजा निर्भर करता है. अयाज मेमन का मानना है कि न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार है .

homecricket

पत्रकार ने लगाया सेलेक्शन में धांधली का आरोप,क्लब टीम से हार सकती है पाकिस्तान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment