[ad_1]
Last Updated:
1986 की फिल्म ‘अनुभव’ के सेट पर रिचा शर्मा और प्रोड्यूसर सुजीत कुमार के बीच झगड़ा हुआ था. रिचा शर्मा को बोल्ड सीन करने पड़े थे. फिल्म में शेखर सुमन और पद्मिनी कोल्हापुरे लीड रोल में थे.

हाइलाइट्स
- रिचा शर्मा को बोल्ड सीन करने पड़े थे.
- फिल्म ‘अनुभव’ में पद्मिनी, रिचा और शेखर सुमन थे.
- रिचा शर्मा और प्रोड्यूसर सुजीत कुमार के बीच झगड़ा हुआ था.
‘अनुभव’ को काशीनाथ ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को वैसे तो कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था लेकिन स्टीमी सीन्स की वजह से इसकी काफी चर्चा हुई थी. फिल्म में शेखर सुमन के साथ रिचा शर्मा के बोल्ड सीन देखने को मिले थे.
‘अनुभव’ साल 1984 में आई कन्नड़ फिल्म का रीमेक था. कन्नड़ में तो डायरेक्टर काशीनाथ ने ही लीड रोल प्ले किया था. खैर हिंदी वर्जन में राकेश रोशन का कैमियो भी था जहां कुछ लाइट कॉमेडी भी दिखाई गई थी. वहीं पद्मिनी कोल्हापुरे का भी लीड रोल था.
‘अनुभव’ के सेट पर क्यों हुआ था क्लेश
IMdb के मुताबिक, रिचा शर्मा ‘अनुभव’ फिल्म को साइन करने के बाद पछता रही थीं. उन्हें ऐसा लग रहा था कि ये बहुत ही नेगेटिव रोल है. फिर वह बोल्ड सीन से भी सकपका रही थीं. वहीं ये बात सुनकर प्रोड्यूसर सुजीत कुमार आगबबूला हो गए. उनका कहना था कि जब रिचा ने ये फिल्म साइन की थी तो उन्होंने खुलकर बताया था कि ये फिल्म कैसी है और उन्हें क्या काम करना है.
फिल्म यूनिट को इस बात पर भी नाराजगी थी कि रिचा शर्मा पहले भी ऐसे बिकिनी सीन्स फिल्म इंसाफ की आवाज में दे चुकी हैं तो अब उन्हें क्या आपत्ति है. कहते हैं कि कोरियोग्राफर पीएल राज और रिचा के बीच ऊटी में भयंकर झगड़ा हुआ था. फिर शेखर सुमन बीच में आए थे और उन्होंने ही इस झगड़े को सुलझाया था.
फिर दिए शेखर सुमन के साथ स्टीमी सीन्स
इस तरह ये झगड़ा सुलझा और रिचा शर्मा को कई स्टीमी सीन्स फिल्म में देने पड़े थे. शेखर सुमन के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने को मिली थी और कई रिवीलिंग सीन्स भी थे. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
[ad_2]
Source link