Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बहराइच की सरोज कुमारी ने स्वयं सहायता समूह से लोन लेकर भैंस खरीदी और घी बनाने का काम शुरू किया. अब उनकी घी की मांग बढ़ गई है और 1 किलो घी 1000 रुपये में बिक रही है.

X

परेशानियों ने घेरा, हालत थे खराब! लोन से भैंस खरीद इस महिला ने शुरू किया….

समहू सखी सरोज कुमारी.

हाइलाइट्स

  • सरोज कुमारी ने लोन लेकर भैंस खरीदी और घी बनाना शुरू किया.
  • सरोज का घी 1000 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
  • स्वयं सहायता समूह से लोन लेकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

बहराइच: आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहें हैं जिसने अपनी मेहनत के बल पर अपनी जिंदगी बदल दी. दरअसल, बहराइच के शिवपुर ब्लॉक की सरोज कुमारी की जिंदगी कुछ समय पहले तक मुश्किलों से भरी थी. आर्थिक तंगी इतनी थी कि दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल हो रहा था. लेकिन उन्होंने अपने हालात बदलने की ठानी और खुद को कमजोर नहीं होने दिया.
इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह का नाम सुना और वहां जाकर अपनी स्थिति बताई. समूह से लोन मिला, जिससे उन्होंने एक भैंस खरीदी. फिर उसी भैंस के दूध से घी बनाने का काम शुरू किया. अब उनकी बनाई हुई घी बाजार में खूब बिक रही है, जिससे उनकी आमदनी बढ़ गई है और परिवार की जिंदगी भी संवर गई है.

घी क्यों है खास?
घी बनाने का काम तो कई कंपनियां करती हैं, लेकिन सरोज कुमारी का घी बिल्कुल खास है. वह इसे भैंस के शुद्ध दूध की मलाई से तैयार करती हैं, जिससे यह पूरी तरह शुद्ध और घरेलू तरीका अपनाकर बनाया जाता है. उनकी बनाई घी की मांग इतनी बढ़ गई है कि 1 किलोग्राम घी पैकिंग के साथ 1000 रुपये तक बिक रही है।

आप भी कार सकते हैं यह काम
स्वयं सहायता समूह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर बन सकता है, जो आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं. यह न केवल आर्थिक मदद देता है बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों में काम शुरू करने के लिए जरूरी जानकारी भी देता है. स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) लोन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीबों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना और ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाना है. यूपी की कई महिलाएं इस योजना का लाभ उठाकर खुद का कारोबार खड़ा कर रही हैं.
सरोज कुमारी की यह कहानी बताती है कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो कोई भी अपने हालात बदल सकता है.ॐ१

homebusiness

परेशानियों ने घेरा, हालत थे खराब! लोन से भैंस खरीद इस महिला ने शुरू किया….

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment