Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

1981 की फिल्म सिलसिला एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में जानकारी मिली है कि एक बार फिर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा के लव ट्रायंगल वाली कहानी पर्दे पर देखी जानी वाली है. इस फिल्म …और पढ़ें

पर्दे पर फिर आ रहा अमिताभ बच्चन- रेखा के रोमांस का ‘सिलसिला’, इस दिन रिलीज हो रही 1981 की ट्रायंगल लव स्टोरी

सिल्वर स्क्रीन पर फिर देखने को मिली अमिताभ- रेखा की रील लव स्टोरी

हाइलाइट्स

  • 1981 की फिल्म सिनेमाघरों में रि-रिलीज के लिए तैयार
  • फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खबर शेयर की है
  • फिल्म थी फ्लॉप पर कहानी को आज भी पसंद करते हैं लोग

नई दिल्लीः अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा स्टारर बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म सिलसिला सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है. चार दशक बाद भी यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर रही है. फिल्मफेयर ने बताया है कि फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी. हाल ही में फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खबर शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म 7 फरवरी को फिर से रिलीज होगी. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की कास्टिंग की अपनी कहानी थी. सिलसिला में रेखा और जया बच्चन की भूमिकाएं फेमस हो गईं, लेकिन यह कम ही लोग जानते हैं कि परवीन बाबी को पहले मुख्य महिला के रूप में कास्ट किया गया था.

फिल्म में अभिनय करने वाले रंजीत ने सामाचार एजेंसी ANI के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि परवीन पहले यह भूमिका निभाने वाली थीं, लेकिन विवाद के कारण उन्हें बदल दिया गया था. आखिरकार रेखा और जया बच्चन के साथ फिल्म आगे बढ़ी. फिल्मफेयर पत्रिका के साथ 2006 में एक इंटरव्यू में, रेखा ने सिलसिला में उनके परफोर्मेंस के पावर के बारे में बात की. उस दौरान उन्होंने स्पेशली तौर पर एक इमोशनली इंटेंस डायलॉग पर गौर फरामाया था, जो कि इस तरह था, ‘दुख तो इस बात का है कि मैंने अनजाने में तुम्हें दुख पहुंचाया है.’

तब रेखा ने अमिताभ के क्राफ्ट यानी शिल्प की तारीफ की, जिस तरह से उन्होंने प्यार और जुनून (portrayed love and passion) को वास्तविक रूप में पोर्टेट या कहें चित्रित किया था. उन्होंने स्क्रीन पर उनके किरदारों के बीच स्पष्ट तनाव का हवाला देते हुए कहा, ‘इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि दुनिया ने माना कि यह ट्रांयगल रियल था.’ अब ये कहानी फिर से पर्दे पर दिखने वाली है. हालांकि, अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है.

अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट को लेकर बात करें तो वे इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी कर रहे हैं. साथ ही वे कल्कि 2898 ई. के सीक्वल में अभिनय करते नजर आएंगे. इसके अलावा वे दीपिका पादुकोण के साथ द इंटर्न के रीमेक में भी अभिनय कर सकते हैं. बता दें कि जया बच्चन को आखिरी बार करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. उन्होंने फिल्म में रणवीर सिंह की दादी की भूमिका निभाई थी. वो अगली बार विकास बहल की मजेदार पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगी. निर्माताओं ने आज फिल्म की घोषणा की, साथ ही मुख्य कलाकार जया बच्चन, सिद्धांत और वामिका के साथ-साथ फिल्म के निर्देशक और निर्माता की दो तस्वीरें भी जारी की है.

homeentertainment

इस दिन पर्दे पर फिर आ रहा अमिताभ बच्चन- रेखा के रोमांस का ‘सिलसिला’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment