[ad_1]
Last Updated:
नई दिल्ली : यूट्यूबर पूरव झा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी नई एंट्री से हलचल मचा दी है. उनका गाना ‘मरद नम्बर 1’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता और पवन सिंह जैसे सितारों …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पूरव झा का गाना ‘मरद नम्बर 1’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
- गाने में पवन सिंह और अन्य सितारों पर निशाना साधा गया है.
- सोशल मीडिया पर पूरव झा के गाने को लेकर बवाल मचा है.
पवन सिंह और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े नाम हैं, जिनकी फिल्मों और गानों ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. उनकी फिल्मों के फैंस की संख्या करोड़ों में है और इन दोनों का नाम भोजपुरी सिनेमा के लिए बहुत फेमस है. @dinesh lal yadav/instagram
यूट्यूबर पूरव झा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा है और उनके वीडियो ने भोजपुरी सिनेमा के सिंगर्स को कड़ी टक्कर दी है. उनकी वीडियो शैली और गाने अब लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं. पूरव ने अपने कंटेंट से नई दिशा दी है और अपनी खास पहचान बनाई है. @purav jha/instagram
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी हाल ही में पूरव झा के नए गाने की तारीफ की थी. उन्होंने पूरव के गाने को अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर शेयर किया, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई. @ranichatterjee/instagram
पूरव झा के नए गाने ‘मरद नम्बर 1’ में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के हालात और अश्लीलता के आरोपों पर फोकस किया है. इस गाने में कई जगह पवन सिंह और उनके जैसे अन्य भोजपुरी सितारों पर इशारों-इशारों में निशाना साधा गया है, जिससे ये वीडियो और भी विवादों में घिर गया. @purav jha/instagram
पूरव झा का गाना ‘मरद नम्बर 1’ यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. इस गाने ने सोशल मीडिया पर तगड़ी चर्चा बटोरी है और बहुत से लोग इस गाने पर रील्स बना रहे हैं. वीडियो ने यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज हासिल किए हैं और ये भोजपुरी गाने की दुनिया में एक नई क्रांति ला रहा है. @purav jha/instagram
जहां एक ओर पवन सिंह और निरहुआ के फैंस पूरव झा की आलोचना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग और स्टार्स उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये बवाल तेजी से बढ़ रहा है और इसने भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. @purav jha/instagram
गाने ‘मरद नम्बर 1’ में पूरव झा ने भोजपुरी सिनेमा में बढ़ती अश्लीलता और विवादों को अपने वीडियो के माध्यम से दिखाया है. भोजपुरी फिल्मों पर अक्सर इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं.@purav jha/instagram
पूरव झा का कंटेंट यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल रहा है. उनके गाने और वीडियो ने उन्हें लोकप्रियता दिलाई है और उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का नया स्टार बना दिया है. उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जिससे भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में नया बदलाव नजर आ रहा है.@purav jha/instagram
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग ‘मरद नम्बर 1’ गाने पर रील्स बना रहे हैं, जिससे ये गाना और भी ज्यादा वायरल हो गया है. सोशल मीडिया के जरिए ही इस गाने ने अपनी पहचान बनाई और इसे युवाओं का खास ध्यान अपनी ओर किया.@purav jha/instagram
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 03, 2025, 10:54 IST
[ad_2]
Source link