[ad_1]
Last Updated:
UP Weather Update: 21 अक्टूबर को हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसका असर यूपी के मौसम पर पड़ेगा. जिससे यूपी के तापमान में भारी गिरावट आएगी.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में जल्द ही मौसम करवट ले सकता है. प्रदेश के अलग अलग जिलों में सुबह और रात के तापमान में थोड़ी और गिरावट आ सकती है. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी की ओर से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक 21 अक्टूबर को हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा , जो यूपी के मौसम को प्रभावित कर सकता है. इसके बाद यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की भी संभावना है.
दिवाली तक बढ़ेगा AQI
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 19 अक्टूबर को भी यूपी में मौसम सामान्य रहेगा. 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन भी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. हालांकि कई जिलों में एयर क़्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के वक्त थोड़ी धुंध नजर आ सकती है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. वहीं बात दिल्ली से सटे नोएडा की करें तो आज वहां भी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. नोएडा में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है.
इसके अलावा यूपी के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के तमाम जिलो में भी आज आसमान साफ रहने वाला है.आगरा, अलीगढ़, मथुरा, झांसी, ललितपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, रामपुर और बरेली में भी मौसम सामान्य रहने की संभावना है.
पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें
पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल… और पढ़ें
[ad_2]
Source link