[ad_1]
Last Updated:
Pakistani Actress Alizeh Shah: पाकिस्तानी एक्ट्रेस अलीजेह शाह को अक्सर अपनी व्यक्तिगत पसंद के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. उन्हें स्मोक करने से लेकर छोटे बालों तक के लिए ट्रोल किया गया. अब अलीजेह ने सोश…और पढ़ें

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अलीजेह शाह ने ट्रोलिंग पर तोड़ी अपनी चुप्पी.
हाइलाइट्स
- अलीजेह शाह को छोटे बाल और सिगार पीने पर ट्रोल किया गया.
- अलीजेह ने ट्रोलिंग से मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर बताया.
- इंस्टाग्राम पोस्ट में परिवार से संपर्क न करने की रिक्वेस्ट की.
नई दिल्ली. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल अलीजेह शाह चर्चा में आई हैं. उन्हें छोटे बाल, सिगार पीने पर खूब ट्रोल किया गया और जमकर आलोचना हुई. अब इस मामले में एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जो वायरल हो गया है. यहां तक कि अलीजेह ने अपने सारे इंस्टा पोस्ट्स भी डिलीट कर दिए हैं.
अलीजेह शाह ने इंस्टा स्टोरी पोस्ट करते हुए बताया कि लगातार ट्रोलिंग, आलोचना ने उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर डाला है. उन्होंने लिखा, ‘ट्रोलिंग, लगातार आलोचना, नकारात्मकता ने मुझे सिर्फ भावनात्मक रूप से ही नहीं, बल्कि अब शारीरिक रूप से भी प्रभावित किया है. मेरे पास कोई और विकल्प नहीं बचा था, मुझे खुद को पूरी तरह से अलग-थलग करना पड़ा. न सिर्फ सोशल मीडिया से, बल्कि अपने आस-पास के सभी लोगों से भी.’

अलीजेह शाह ने शेयर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट.
टीवी से बना ली दूरी?
एक्ट्रेस ने बताया कि वह टूट चुकी हैं और शब्दों में उस बोझ को समझाना मुश्किल है, जो वह उठा रही हैं. अलीजेह शाह ने लिखा, ‘मेरे बायो में साफ-साफ लिखा है कि मैं जिंदा हूं, फिर कुछ लोगों ने अफवाहें फैलाना ही चुना. न्यूज चैनलों ने मेरे पैरेट्स से संपर्क किया, पूछ रहे थे कि क्या मैं मर गई हूं. सोचिए इससे एक परिवार, एक मां के दिल पर क्या गुजरी होगी.’ अलीजेह का कहना है कि इस दबाव ने उन्हें शारीरिक रूप से बीमार कर दिया है और अब वह नहीं जानती कि वह इंस्टाग्राम पर या टीवी पर फिर से कब लौटेंगी.’
[ad_2]
Source link