[ad_1]
Last Updated:
आतंकियों ने पहलगाम में घूमने आए हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा, जबकि मुसलमानों को छोड़कर इसे सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश. इस बीच बेटी खातिजा के हिजाब पहने पर एआर रहमान का ताजा बयान वायरल हो रहा है. दरअसल, जब उनकी…और पढ़ें

एआर रहमान का 5 महीने पहले पत्नी सायरा बानो से तलाक हुआ था.
हाइलाइट्स
- एआर रहमान ने बेटी के हिजाब पहनने पर चुप्पी तोड़ी.
- खातिजा ने हिजाब पहनने को निजी च्वॉइस बताया था.
- एआर रहमान ने बेटी खातिजा के निर्णय के बारे में खुलकर बात की.
नई दिल्ली: एआर रहमान जन्म से मुस्लिम नहीं थे. उन्होंने एक फकीर के कहने पर इस्लाम कुबूल किया था. हालांकि, घर का माहौल रूढ़ीवादी नहीं है, लेकिन एआर रहमान की परवरिश पर तब सवाल उठे थे, जब उनकी बेटी खातिजा ने हिजाब पहनकर एक इमोशनल बयान दिया था. स्टारकिड के बयान के अलावा उनके पहनावे पर लोगों ने आपत्ति जताई थी. कुछ लोगों ने एआर रहमान पर बेटी खातिजा पर रूढ़िवादी सोच थोपने का आरोप लगाया था. ‘पहलगाम हिंदू नरसंहार’ के बाद जब लोग चीजों को हिंदु-मुस्लिम चश्मे से देख रहे हैं, तब एआर रहमान ने बेटी के बुर्का पहनने के निर्णय पर एक बार फिर अपना रिएक्शन देकर ध्यान खींचा है.
बेटी खातिजा के हिजाब की वजह से जब एआर रहमान को निशाना बनाया गया, तब संगीतकार ने सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें खातिजा हिजाब में नजर आई थीं, जबकि उनकी पत्नी सायरा बानो बिना किसी पर्दे के थीं. फोटो में उनकी दूसरी बेटी रहीमा भी बिना बुर्के के थीं. उन्होंने तस्वीर को ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ के टैग के साथ कहा कि उनकी बेटियों को अपने पहनावे को लेकर खुद निर्णय लेने का अधिकार है.
बेटी के पहनावे पर एआर रहमान का रिएक्शन
एआर रहमान ने नयंदीप रक्षित से बातचीत में लोगों के नजरिये और उनकी बेटी के हिजाब पहनने के फैसले के बारे में खुलकर बात की. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने कहा, ‘पब्लिक लाइफ जीने का फैसला जानबूझकर लिया गया है. एक अमीर आदमी से लेकर खुद भगवान तक, हर किसी का आंकलन किया जाता है. जब तक हम एक-साथ रहते हैं, तो न घमंडी होते है और न ही उन लोगों के लिए भी टॉक्सिक होते हैं, जो ऐसी बातें कर रहे हैं.’ एआर रहमान ने आगे कहा, ‘मेरी बेटी की अपनी फैन फॉलोइंग है. समस्या यह है कि मैं उनसे लड़ने के काबिल नहीं हूं. वह मुझे दो पेज के ईमेल भेजती है जो बहुत ही सटीक तरीके से लिखे होते हैं और आप सिर्फ बैठकर उनकी तारीफ करते हैं. मुझे लगता है कि एक किताब होनी चाहिए, जिसका नाम हो ‘माय लेटर्स टू डैड’.’
बेटी ने जब पिता एआर रहमान का किया बचाव
खातिजा ने 2019 में पिता एआर रहमान का बचाव करते हुए कहा था, ‘मंच पर मेरे और पिता के बीच हुई बातचीत ने काफी सुर्खियां बटोरी है, हालांकि मैंने इतने जबरदस्त रिएक्शन की उम्मीद नहीं की थी. हालांकि, लोगों के कुछ कमेंट थे जिसमें लिखा था कि पिता ने ऐसा पहनावा मुझ पर थोपा है. मैं कहना चाहूंगी कि जो कपड़े मैं पहनती हूं या जो च्वॉइस मैं अपने जीवन में करती हूं, उनका मेरे माता-पिता से कोई लेना-देना नहीं है. हिजाब मेरा निजी च्वॉइस है, जिसे मैंने पूरे सम्मान के साथ अपनाया है.’
[ad_2]
Source link