Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पहलगाम हिंदू नरसंहार के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया. हानिया आमिर ने बादशाह के नए गाने ‘गालियों का गालिब’ को इंस्टाग्राम पर चीयर किया, जिससे उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

पहलगाम हिंदू नरसंहार के बाद बैन, फिर भी हानिया आमिर को नहीं पड़ा चैन, अब बादशाह का अलाप रही राग, बुरी तरह ट्रोल

हाइलाइट्स

  • हानिया आमिर ने बादशाह के गाने को चीयर किया.
  • सोशल मीडिया पर हानिया आमिर को ट्रोल किया गया.
  • पहलगाम नरसंहार पर हानिया ने दुख जताया.

पहलगाम हिंदू नरसंहार के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया. एक तरफ फवाद खान की आने वाली फिल्म अबीर गुलाल पर रोक लगी तो दूसरी और कई पाक कलाकारों की आने वाली फिल्में भी ठंडे बस्ते में गई. इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हानिया आमिर का नया पोस्ट सामने आया है जो भारत के रैपर बादशाह से जुड़ा है. चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या लिखा है.

जहां एक तरफ हानिया आमिर को ट्रोल किया जा रहा है तो दूसरी तरफ उन्होंने बादशाह को लेकर रिएक्ट किया है. बादशाह और हानिया काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. वह अक्सर उनके शोज में पहुंचती हैं और दोनों एक साथ भी स्पॉट हो चुके हैं.

अब एक बार फिर हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम पर बादशाह के आने वाले सॉन्ग गालियो का गालिब को लेकर चीयर करती नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इशका टीजर भी शेयर किया साथ ही बादशाह को सपोर्ट किया.

फैंस करने लगे ट्रोल
एक बार फिर हानिया को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘आग लगी है बस्ती में और हानिया है अपनी मस्ती में.’ वहीं कुछ तो काफी भद्दे कमेंट्स भी है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment