Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने मैच विनिंग पारी खेलने के बाद कहा टीम के अंदर उन्होंने ऐसा माहौल कभी नहीं देखा. अभिषेक ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की तारीफ में कसीदे गढ़े. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 79 रन…और पढ़ें

‘पहली गेंद से ही अपने शॉट्स लगाओ… मैंने ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा’

अभिषेक शर्मा ने पहले टी20 में खेली विस्फोटक पारी.

नई दिल्ली . युवराज सिंह के शागिर्द अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में जबदस्त पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों 69 रन बनाए. 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने वाले अभिषेक ने मैच बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ क . जहां तक ​​पारंपरिक प्रारूपों का सवाल है, गंभीर की कोचिंग पद्धति पर अभी भी फैसला नहीं हुआ है. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने ईडन गार्डन्स में भारत को 133 रन के लक्ष्य को सिर्फ 12.5 ओवर में हासिल करने में मदद की.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘मैं अपनी बात कहना चाहता था, लेकिन कप्तान (सूर्यकुमार यादव) और कोच (गंभीर) का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा.उन्होंने हमें युवाओं के रूप में जो आजादी दी है, वह जबरदस्त है.’ जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान गंभीर के सीनियर खिलाड़ियों के साथ तालमेल नहीं होने की बातें चल रही थीं, वहीं अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम के माहौल की तारीफ की. अभिषेक ने कहा, ‘मैंने ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा, खुद को अभिव्यक्त करो, पहली गेंद से ही अपने शॉट्स लगाओ.’ अपनी योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह बहुत सरल था, जैसे वह आईपीएल में खेलते हैं.

IND vs ENG 1st T20 Highlights: ईडन गार्डंस में अभिषेक का तूफान… 20 गेंदों पर फिफ्टी, 43 गेंद बाकी रहते जीता भारत, भारत 12.5 ओवर के बाद 133/3

11 गेंद में अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास… बने नंबर वन भारतीय बॉलर, युजवेंद्र चहल छूट गए पीछे

‘आईपीएल की तरह खेलना चाहता था ‘
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने कहा, ‘मेरी योजना सरल थी जैसे मैं आईपीएल में खेलता था, वैसे ही खेलूं.’ जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की गेंदों की गति का उपयोग करते हुए वह क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि इंग्लैंड के गेंदबाज शॉर्ट गेंदबाजी करेंगे और मेरे धैर्य की परीक्षा लेंगे. मैंने अपनी योजनाओं को बहुत अच्छे से लागू किया.’

जोस बटलर खेली 68 रन पारी
कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी. और 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई. उसके लिए बटलर के अलावा सिर्फ दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. अभिषेक और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (26 रन) ने तेज शुरुआत कराकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. सैमसन ने 20 गेंद में चार चौके और एक गगनदायी छक्का जड़ा. सैमसन की पारी तब खत्म हुई जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर (21/2) की गेंद को पुल करने के प्रयास में ऊंचा उठा दिया और गुस एटकिन्सन ने बाउंड्री से भागते हुए शानदार कैच लपका. इसी पांचवें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए.

वह आर्चर की लेग कटर गेंद पर बल्ला छुआ बैठे और विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने शानदार कैच लपक लिया. पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद अभिषेक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में आठ छक्के और पांच चौके जड़कर इंग्लैंड से मैच छीन लिया जिससे भारत ने 43 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक ने 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए तिलक वर्मा (नाबाद 19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की.

homecricket

‘पहली गेंद से ही अपने शॉट्स लगाओ… मैंने ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment