Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Actor Ahaan Panday Age : बॉलीवुड में लंबे अरसे के बाद लव स्टोरी का जमाना फिर से लौटा है. दर्शक ‘सैयारा’ फिल्म पर अपन प्यार लुटा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर एक अलग ही तरह की दीवानगी देखने को मिल रही है. फिल्म ने …और पढ़ें

पहली फिल्म से रातोंरात स्टार बने अहान पांडेय बनेंगे दूल्हा! बहन से बोले – ‘बच्चा चाहता हूं लेकिन…’अहान पांडेय की फिल्म ‘सैयारा’ ने चार दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल…
मुंबई. सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक ‘सैयारा’ फिल्म की दीवानगी देखने को मिल रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जलजला ला दिया है. सिनेमाघरों से ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दर्शक रोते नजर आ रहे हैं. जेन जी में इस फिल्म को लेकर एक अलग ही तरह का पागलपन देखने को मिल रहा है. फिल्म ने महज चार दिन में 100 करोड़ रुपये छाप लिए हैं. फिल्म के लीड हीरो अहान पांडे रातोंरात स्टार बन गए हैं. उनके परिवार, माता-पिता और उनसे जुड़े वीडियो लोग नेट पर खंगाल रहे हैं. इसी बीच, अहान पांडेय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी शादी और बच्चों को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

सभी की जुबान पर एक ही नाम है ‘सैयारा.’ 45 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म युवाओं को भीड़ को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की शानदार एक्टिंग ने अलग ही छाप छोड़ी है. दोनों नए कलाकार हैं लेकिन सबके दिल में छा गए हैं. अहान पांडेय को मोहित सूरी ने रिजेक्ट कर दिया था. फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा ने ही अहान पांडेय का नाम सुझाया था. उन्होंने कहा था कि तुम्हारी फिल्म पहले प्यार की है, इसलिए इसमें 35-40 साल का एक्टर नहीं चलेगा. किसी नौजवान को मौका देना चाहिए. उनका सुझाव मोहित सूरी को पसंद आया.

वायरल वीडियो : बहन से बच्चों और शादी के बारे में बातें

अहान पांडेय का जादू ऐसा चला है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग एक मिलियन हो गई है. उनका जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच अहान पांडेय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह अपनी बहन से बच्चों और शादी के बारे में बात कर रहे हैं. वीडियो करीब दो साल पुराना है. अलाना पांडे ने इसे पोस्ट किया था. वीडियो में जब अलाना अपने भाई अहान से पूछती हैं कि तुम्हारे लिए शादी की सही उम्र क्या है? अहान इसके जवाब में कहते हैं- ‘ ‘मैं सच कहूं तो शादी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं. लेकिन मैं बच्चों के बारे में सोचता हूं. मुझे बच्चों से काफी प्यार है.’ यह सुनकर अलाना हंसने लगती हैं. वीडियो में अहान आगे कहते हैं, ‘मैं बच्चे बिना शादी के कैसे करूंगा, मुझे नहीं पता.’

कॉरिडोर में बीता अहान पांडेय का बचपन

अहान पांडेय का बचपन कॉरिडोर में बीता. अहान एक्टर चंकी पांडेय के भतीजे हैं और अनन्या पांडेय के कजिन है. अहान ने एक बार बताया था कि वो ज्वाइंट फैमिली में रहते थे. उनकी दादी भी साथ में रहती थीं. 7 साल तक कॉरिडोर में रहे. कॉरिडो में ही एक रूम बनाया गया था. एक तरफ बाहर का रास्ता था और दूसरी तरह उनके माता-पिता और दादा-दादी का रूम था. एक्टर ने इस वीडियो में बताया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में पहली बार सिगरेट पी थी. यह सिगरेट बहन अलाना के कहने पर पी थी.

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeentertainment

एक्टर अहान पांडेय बनेंगे दूल्हा! बहन से बोले – ‘बच्चा चाहता हूं लेकिन…’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment