Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

टेक्नो ने भारत में अपना नया बजट फोन टेक्नो पॉप 9 5जी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत 8,499 रुपये रखी है, जो कि इसके 4जीबी, 64जीबी स्टोरेज के लिए है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और NFC सपोर्ट है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलता है. आइए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स के बारे में…

Tecno Pop 9 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट एलसीडी स्क्रीन दी जाती है. हालांकि इसके डिस्प्ले के साइज का खुलासा नहीं किया गया है. इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC चिपसेट मिलता है, जिसे 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- आपके अलावा कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp? सेकेंड भर में करें चेक और बदलें सेटिंग

कैमरे के तौर पर फोन में LED फ्लैश के साथ पीछे की तरफ 48-मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो इसे डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर के साथ पेश किया गया है.

डुअल सिम (नैनो+नैनो) को सपोर्ट करने वाला ये फोन कई खास फीचर्स के साथ आता है. पावर के लिए Tecno Pop 9 5G में एक दमदार 5,000mAh की बैटरी दी जाती है, जो कि 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें- खूब सस्ती हुईं ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर चमका देंगी कपड़े, सर्दी में देती हैं गर्म पानी

इस स्मार्टफोन में एक इन्फ्रारेड (IR) ट्रांसमीटर भी है. इसके अलावा धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 की  रेटिंग दी जाती है. बताया गया है कि अपने सेगमेंट में पहला ऐसा फोन है जो NFC सपोर्ट के साथ आता है.

कितनी है कीमत, कब से है सेल?
Tecno Pop 9 5G की कीमत बेस मॉडल के लिए 8,499 रुपये से शुरू होती है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है. वहीं फोन के 128GB स्टोरेज वाले हाई वेरिएंट को भी लॉन्च किया गया है, और इसकी कीमत 8,999 रुपये है. इन दोनों वर्जन को अमेज़न के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, और इसकी बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी.

ग्राहक 499 रुपये के साथ डिवाइस को प्री-बुक कर सकते हैं, जिसे बाद में पूरी खरीदारी होने पर अमेज़न पे बैलेंस के रूप में वापस कर दिया जाएगा.

Tags: Mobile Phone

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment