[ad_1]
Last Updated:
Ayodhya Ram Navami: राम नगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम का दर्शन करने पहली बार सांसद अवधेश प्रसाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म अयोध्या में हुआ है. प्रभु राम से उन्होंने प्रार्थना किया …और पढ़ें

सांसद अवधेश
हाइलाइट्स
- रामनवमी पर अयोध्या पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद
- परिवार संग प्रभु राम का दर्शन पूजन किया
- राम मंदिर निर्माण में अभी 2 साल और लगेंगे
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में प्रभु राम के जन्मोत्सव के मौके पर रंग बिरंगी लाइट और सुगंधित फूलों से रंगीन नजर आ रही है. दोपहर ठीक 12:00 बजे प्रभु राम का जन्म उत्सव मनाया जाएगा. प्रभु राम के जन्मोत्सव के मौके पर देश दुनिया से राम भक्त लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचे हैं. इसी कड़ी में आज अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद भी सांसद बनने के बाद पहली बार प्रभु राम के दरबार पहुंचे. परिवार के साथ सांसद ने विधि विधान पूर्वक प्रभु राम का दर्शन पूजन किया. दर्शन पूजन कर सांसद ने राम मंदिर को लेकर मीडिया से जानकारी साझा की.
प्रभु राम का दर्शन करने पहुंचे अयोध्या सांसद
रामनवमी के मौके पर परिवार के साथ अयोध्या के सांसद अवदेश प्रसाद प्रभु राम के दरबार पहुंचे. जहां उन्होंने रामलीला का दर्शन पूजन कर देशवासियों को एक बड़ा संदेश दिया. सांसद ने कहा कि आज रामनवमी का महापर्व है. इस पावन पर्व पर प्रभु राम का दर्शन किया. प्रभु राम से प्रार्थना कर सभी देशवासियों के लिए उन्नति, खुशहाल की प्रार्थना किया. प्रभु राम से उन्होंने प्रार्थना किया कि प्रभु राम हमें ऐसी शक्ति दें कि जनता के हित में कार्य कर सकें.
अयोध्या का चारों तरफ से हो रहा है निर्माण
वहीं, मंदिर निर्माण पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि राम हमारे रोम-रोम में हैं. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म अयोध्या में हुआ है. राम मंदिर का निर्माण चारों तरफ चल रहा है. अभी 2 साल और लगेगा. मंदिर का निर्माण पूरा होने में आज परिवार के साथ दर्शन कर काफी अच्छा लगा.
[ad_2]
Source link