Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

अमेठी के आईटीआई में रोबोटिक्स, एडवांस ऑटोमोबाइल, 3D प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे ट्रेडों में प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. 14-35 वर्ष के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

X

पहले आओ पहले पाओ! अमेठी में आईटीआई से युवाओं के लिए रोजगार की नई राह

आईटीआई में युवाओं को मिलेगी हाई-टेक ट्रेनिंग.

हाइलाइट्स

  • अमेठी के आईटीआई में नए ट्रेडों में प्रशिक्षण शुरू.
  • 14-35 वर्ष के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.
  • रोबोटिक्स, 3D प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल में प्रशिक्षण.

अमेठी: बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे अमेठी जिले के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. जिले के आईटीआई (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में नए ट्रेडो और प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है, ताकि युवाओं को हुनरमंद बना कर सीधे रोजगार से जोड़ा जा सके.

नए ट्रेडो में मिलेगा प्रशिक्षण
जिले के आईटीआई में विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, एडवांस ऑटोमोबाइल, 3D प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे आधुनिक और तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. पहले चरण में तिलोई और अमेठी के आईटीआई में सुविधाओं को बेहतर किया गया था, अब जगदीशपुर और मुसाफिरखाना के आईटीआई में भी इन ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस पहल के लिए लाखों रुपये का निवेश किया जाएगा.

नए ट्रेड्स में मिलेगा प्रशिक्षण
इस नई योजना के तहत, छात्रों को पार्टीशन एडवांस टूल, रोबोटिक डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, फुटवियर मेकिंग, ज्वेलरी मेकिंग, और इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके माध्यम से छात्र अपनी क्षमता को निखार कर रोजगार के नए अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे.

सुविधाओं में वृद्धि से मिलेगा रोजगार
प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह के अनुसार, इस प्रयास से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने की पहल की गई थी, लेकिन अब इन सुविधाओं में वृद्धि से और बेहतर परिणाम मिलेंगे. युवाओं को नौकरियों के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा. यह सरकार की ओर से एक अच्छा कदम है.

14 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 14 वर्ष से ऊपर और 35 वर्ष तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर लिए जाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठा सकेंगे.
यह कदम जिले के युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा.

homecareer

पहले आओ पहले पाओ! अमेठी में आईटीआई से युवाओं के लिए रोजगार की नई राह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment