[ad_1]
Last Updated:
सैमसन विश्वनाथ ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनके बेटे के खिलाफ जानबूझ कर ऐसा किया जा है जिससे उनको आगे कम मौका मिले. चैंपियंस ट्रॉफी में संजू के जगह बनाने से चूकने पर क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- संजू के पिता ने KCA पर लगाया आरोप.
- संजू को जानबूझकर मौके से वंचित करने का दावा.
- पिता ने कहा, अब बहुत हुआ, चुप नहीं रहूंगा.
नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारी जानबूझकर उनके बेटे को मिलने नाले खेल के मौके को रोक रहे हैं. संजू को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर रखने पर उनके पिता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार संजू का 2024-25 के विजय हजारे ट्रॉफी एडिशन को छोड़ने का फैसला उनके खिलाफ गया और उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली.
आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे संजू सैमसन ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी की थी. उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया. KCA के सचिव और अध्यक्ष ने पहले कहा था कि संजू को टीम के तीन दिन के कैंप में शामिल न होने के कारण नजरअंदाज किया गया. संजू के पिता के अनुसार यह पहले से ही पता था कि संजू को टूर्नामेंट (विजय हजारे ट्रॉफी) के लिए नहीं चुना जाएगा. उन्होंने KCA पर उनके बेटे के खिलाफ बुरी भावना रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संजू को बाहर करने का फैसला टूर्नामेंट से काफी पहले ही लिया गया था.
सैमसन विश्वनाथ ने Mathrubhumi.com से कहा, “केसीए में कुछ लोग हैं जिनके पास मेरे बच्चे के खिलाफ कुछ तो है. हमने पहले कभी एसोसिएशन के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन इस बार यह बहुत हो गया है. संजू अकेला नहीं था जिसने शिविर में भाग नहीं लिया; फिर भी बाकी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी गई. यह जयेश जॉर्ज (KCA अध्यक्ष) या विनोद (KCA सचिव) के बारे में नहीं है; यह कुछ छोटे लोग हैं जो छोटी-छोटी बातों को जहर बना देते हैं.”
उन्होंने पिछले घटनाओं को याद करते हुए कहा कि KCA ने पहले उनके बेटे को चोट के कारण मौका देने से इनकार कर दिया था. उन्होंने एक घटना का उल्लेख किया कि जब उन्होंने अपने चोटिल बेटे के लिए छुट्टी मांगी थी. तो उस समय के KCA अध्यक्ष टीसी मैथ्यू द्वारा अपमानित किया गया था.
New Delhi,Delhi
January 21, 2025, 08:29 IST
[ad_2]
Source link