Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पर पकड़ बनाने के बाद इसे हाथ से फिसने दिया. मेलबर्न टेस्ट मैच का चौथा दिन उतार चढ़ाव भरा रहा और मुकाबला कभी भारत तो कभी ऑस्ट्रेलिया के पाले में जाता दिखा. टीम इंडिया ने मुट्ठी में आए मैच पर खराब फील्डिंग से कैच टपकाकर…नो बॉल की वजह से पकड़ कमजोर कर दी. आखिरी विकेट ने 50 रन से उपर की साझेदारी सिरदर्द बढ़ाने वाली रही.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन (29 दिसंबर) का खेल रोमांच से भरा रहा. पहली पारी में 474 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसा और मैच में जबरदस्त वापसी की. 172 रन पर 9 विकेट गिराने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में आउट करने का मौका गंवाया और दिन का खेल खत्म होने तक मामला फिर से पलट गया.

पहले कैच ड्रॉप फिर नो-बॉल ने बिगाड़ा खेल…10वां विकेट बना गया सिरदर्द

आखिरी विकेट बना सिरदर्द

नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया. आखिरी विकेट के लिए दमदार साझेदारी कर मैच फिर से ऑस्ट्रेलिया के पाले में कर दिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे. उसके पास 333 रन की कुल बढ़त हो चुकी है. टीम को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली थी.

कैच ड्रॉप ने बर्बाद किया खेल

चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेट सकती थी लेकिन खराब फील्डिंग ने सारा मामला बिगाड़ दिया. मार्नस लाबुशेन का विकेट यशस्वी जायसवाल ने जब टपकाया तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99 रन पर 6 विकेट था. लाबुशेन 70 रन बनाकर आउट हुए तो स्कोर 146 रन हो चुका था. ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट 172 रन पर गिरा और 2 रन के बाद ही ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने का मौका बना. पारी के 66वें ओवर में मोहम्मद सिराज की बॉल पर नाथन लायन के पास आई और वो इसे लपकने से चूक गए.

जसप्रीत बुमराह का नो बॉल पड़ा भारी

5 रन पर खेल रहे लायन ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए 41 रन बना डाले. स्कॉट बौलेंड के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 110 खेल गए और 55 रन की अटूट साझेदारी कर चौथे दिन लौटे. चौथे दिन खेल का आखिरी ओवर कर रहे जसप्रीत बुमराह ने 82वें ओवर की चौथी बॉल पर नाथन लायन को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया. जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने का जश्न मना रही थी तब अंपायर ने नो बॉल का इशारा दिया. भारत की उम्मीदों को एक बार फिर से झटका लगा. अब आखिरी दिन के खेल में देखना होगा ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी स्कोर कहां तक पहुंचाती है.

Tags: Boxing Day Test, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Marnus Labuschagne, Nathan Lyon, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment